Uttarakhand: देहरादून में मृत मिली 16 वर्षीय घरेलू सहायिका, विपक्ष ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

Edited By Yaspal,Updated: 29 Feb, 2024 11:34 PM

uttarakhand 16 year old domestic help found dead in dehradun

उत्तराखंड देहरादून की पॉश कॉलोनी 'रेस कोर्स' के एक घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने 16 वर्षीय लड़की बृहस्पतिवार को फंदे से लटकी हुई पाई गई। उत्तराखंड विधानसभा में विपक्षी दल के सदस्यों ने घटना की निंदा की

नेशनल डेस्कः उत्तराखंड देहरादून की पॉश कॉलोनी 'रेस कोर्स' के एक घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने 16 वर्षीय लड़की बृहस्पतिवार को फंदे से लटकी हुई पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उत्तराखंड विधानसभा में विपक्षी दल के सदस्यों ने घटना की निंदा की और राज्य सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष के आसन के सामने आ गये। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने एमएलए छात्रावास के निकट स्थित घर के बाहर जमकर हंगामा किया। लड़की जिस घर में काम करती थी, वह एक कार डीलर का है।

पुलिस ने बताया कि लड़की दिन के वक्त काम किया करती थी और शाम होने पर घर लौट आती थी। पुलिस के मुताबिक, लड़की बुधवार को घर नहीं लौटी और बृहस्पतिवार को वह मृत पाई गयी। पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रही भीड़ को तितर-बितर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विधानसभा में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया और कहा कि यह घटना राज्य में निराशाजनक कानून व्यवस्था की स्थिति की ओर इशारा करती है, जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा, ''अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं।''

विपक्षी दल के सदस्य घटना पर विरोध जताते हुए अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए और राज्य सरकार पर विफलता का आरोप लगाया। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा, ''किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। चिकित्सकों की एक समिति पोस्टमार्टम कर रही है। प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।''

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!