Edited By Radhika,Updated: 26 Jun, 2025 01:29 PM

धार जिले के सिंघाना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सिंघाना के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ कविता कवचे नामक एक महिला शिक्षिका शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गईं।
नेशनल डेस्क : धार जिले के सिंघाना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सिंघाना के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ कविता कवचे नामक एक महिला शिक्षिका शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गईं। उनका स्कूल परिसर में मजदूरों के साथ बहस करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।
<
>
रोज नशे में स्कूल आती हैं शिक्षिका-
जानकारी के अनुसार शिक्षिका कविता कवचे की यह हरकत नई नहीं है। वह रोजाना नशे की हालत में स्कूल आती हैं। स्कूल स्टाफ ने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन उनके शराब पीने की आदत में कोई सुधार नहीं हुआ। आरोप है कि नशे की हालत में वह स्टाफ के साथ भी अभद्र व्यवहार करती हैं।

स्टाफ ने की शिकायत-
वायरल वीडियो में जब स्टाफ ने शिक्षिका से दारू पीने के बारे में पूछा तो वह हाथ जोड़ने लगीं। स्टाफ द्वारा शिकायत करने की बात कहने पर वह लड़खड़ाते हुए धमकी देने लगीं कि "अगर तुमने बोला तो मैं 12 बजा दूंगी। यह मेरा स्कूल है ज्यादा नाटक मत करो।" शिक्षिका स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों से भी झगड़ती दिख रही हैं। स्टाफ का कहना है कि उनकी इन हरकतों का छात्र-छात्राओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यह शिक्षिका पांचवीं कक्षा तक के करीब 150 बच्चों को पढ़ाती हैं।
ये भी पढ़ें-http://लातूर : महिला कांस्टेबल ने दोपहिया वाहन सवार युवती को जड़ा थप्पड़, बाद में मांगी माफी
स्कूल स्टाफ ने इस बार पंचनामा बनाकर अधिकारियों से शिकायत की है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी किशोर कुमार बागेश्वर ने बताया कि पूर्व में भी शिकायतें मिली थीं और शिक्षिका को समझाया गया था, लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं हुआ। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।