रोहित, विराट और बाबर के बीच छिड़ी जंग, इस मामले में आगे जाने की मची होड़

Edited By Mahima,Updated: 05 Jun, 2024 05:10 PM

war broke out between rohit virat and babar

टी20 विश्व कप में आज एक रोमांचक मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है, जहां टीम इंडिया और पाकिस्तान अपनी-अपनी जीत की उम्मीद के साथ मैदान में उतरेंगी। टीम इंडिया का पहला मुकाबला आज आयरलैंड के साथ है, जबकि पाकिस्तान कल अपना अभियान शुरू करेगी।

नेशनल डेस्क: टी20 विश्व कप में आज एक रोमांचक मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है, जहां टीम इंडिया और पाकिस्तान अपनी-अपनी जीत की उम्मीद के साथ मैदान में उतरेंगी। टीम इंडिया का पहला मुकाबला आज आयरलैंड के साथ है, जबकि पाकिस्तान कल अपना अभियान शुरू करेगी। इस विश्व कप में खास बात यह है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने की होड़ लगी है। 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने की दौड़
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की दौड़ में विराट कोहली, बाबर आजम और रोहित शर्मा के बीच कड़ी टक्कर है। फिलहाल, विराट कोहली सबसे आगे हैं, बाबर आजम दूसरे स्थान पर और रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं।
 

Yuvraj Singh picks "Virat Kohli as the leading run scorer at the 2024 T20 World Cup" 👏#T20WorldCup2024 #INDvsIRE pic.twitter.com/3RTAt7N0eB

— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 5, 2024


विराट कोहली:
विराट कोहली ने अभी तक 117 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4037 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 122 रन है, जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था।
 

Determined 💪 pic.twitter.com/SvlY9rUrDS

— Babar Azam (@babarazam258) June 3, 2024


बाबर आजम:
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 119 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4023 रन बनाए हैं। उनके नाम 3 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं। बाबर का उच्चतम स्कोर भी 122 रन है।

A ROHIT SHARMA MASTERCLASS..!!!

122* (144) Vs South Africa on this day 5 years ago in the World Cup - nobody else from India even scored 35 runs, one of the best knocks by The Hitman. 👊🇮🇳pic.twitter.com/nc6mxPSt4i

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 5, 2024


रोहित शर्मा:
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 151 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3974 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में रोहित का उच्चतम स्कोर नाबाद 121 रन है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन तीनों में से कौन सा खिलाड़ी इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की इस होड़ में बाजी मारता है। सभी क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!