Dream 11 पर खतरे की घंटी! रोहित-धोनी समेत 18 क्रिकेटर और दो सुपरस्टार भी फंस सकते हैं

Edited By Updated: 05 May, 2025 05:43 PM

allahabad high court dream 11 case controversy related to fantasy gaming

IPL का क्रेज हर साल लोगों को अपने साथ बहा ले जाता है। इसी दौरान Dream 11 जैसे फैंटेसी गेमिंग ऐप्स की लोकप्रियता भी आसमान छूने लगती है। लेकिन अब इन ऐप्स को लेकर एक बड़ी कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है।

नेशनल डेस्क: IPL का क्रेज हर साल लोगों को अपने साथ बहा ले जाता है। इसी दौरान Dream 11 जैसे फैंटेसी गेमिंग ऐप्स की लोकप्रियता भी आसमान छूने लगती है। लेकिन अब इन ऐप्स को लेकर एक बड़ी कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है, जिसमें Dream 11 और उससे जुड़े कई नामी क्रिकेटरों व फिल्मी सितारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

क्या है मामला?

Dream 11 और अन्य फैंटेसी क्रिकेट गेमिंग ऐप्स पर यह आरोप है कि ये युवाओं को सट्टे की लत में धकेल रहे हैं। वकील गणेशमणि त्रिपाठी की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं जिससे युवा वर्ग मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से प्रभावित हो रहा है। याचिका में कहा गया है कि IPL के दौरान ऐसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल बेतहाशा बढ़ जाता है और इसका सीधा असर समाज पर पड़ता है। यहां तक कि बच्चे और बुजुर्ग भी इन खेलों के जाल में फंस रहे हैं।

किन-किन पर गिरी गाज?

इस जनहित याचिका में Dream 11 के संस्थापक हर्ष जैन और भावित सेठ के साथ-साथ भारत सरकार और 28 अन्य लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है। इसमें जिन प्रमुख क्रिकेटरों और हस्तियों को शामिल किया गया है, उनमें ये नाम शामिल हैं:

क्या है याचिकाकर्ता की दलील?

गणेशमणि त्रिपाठी की दलील है कि फैंटेसी गेमिंग को खेल नहीं कहा जा सकता, क्योंकि इसमें पैसा लगाकर टीम बनाई जाती है और परिणाम पूरी तरह से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आधारित होता है जो सट्टा की परिभाषा के अंतर्गत आता है। उन्होंने यह भी तर्क दिया है कि इन प्लेटफॉर्म्स का प्रचार करके बड़े सितारे और क्रिकेटर, आम जनता को भ्रमित कर रहे हैं। जब जनता अपने पसंदीदा सितारों को इनका प्रचार करते देखती है तो बिना सोचे-समझे इन प्लेटफॉर्म्स में पैसा लगाने लगती है।

Dream 11 की स्थिति अब क्या है?

Dream 11 भारत में सबसे बड़ा फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है और IPL के दौरान इसके करोड़ों उपयोगकर्ता होते हैं। लेकिन इस याचिका के बाद इसकी वैधता पर सवाल खड़े हो गए हैं। अगर कोर्ट इस याचिका को गंभीरता से लेता है और किसी भी तरह की रोक लगाने का निर्देश देता है तो यह फैंटेसी गेमिंग उद्योग पर बहुत बड़ा असर डाल सकता है।

क्या बंद हो सकता है Dream 11?

इस सवाल का जवाब फिलहाल ‘शायद’ में छिपा है। क्योंकि मामला अभी कोर्ट में है और सुनवाई होनी बाकी है। लेकिन अगर कोर्ट यह मान लेता है कि फैंटेसी गेमिंग सट्टा है और इसका प्रचार करने वाले भी दोषी हैं, तो Dream 11 और इसके जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर बैन की तलवार लटक सकती है।

फिल्मी सितारे क्यों फंसे?

ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार Dream 11 और इससे जुड़ी ब्रांडिंग का हिस्सा रहे हैं। याचिकाकर्ता का कहना है कि इन सितारों ने प्रचार करके युवाओं को गुमराह किया है। इसी वजह से उन्हें भी प्रतिवादी बनाया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!