मरियम ने पाक सरकार पर साधा निशाना-क्या भारत के साथ मिले हुए हैं इमरान ?

Edited By Tanuja,Updated: 06 Aug, 2019 01:46 PM

was mediation offer by trump a trap maryam nawaz sharif

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने को लेकर पाकिस्तान सरकार और वहां की राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है...

पेशावरः जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने को लेकर पाकिस्तान सरकार और वहां की राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री इमरान खान को खूब खरी खोटी सुना रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इमरान खान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता की बात करके इमरान खान को मूर्ख बनाया और यह अनुमान नहीं लगा पाए कि भारत क्या योजना बना रहा है।'

PunjabKesari

मरियम नवाज ने कहा, 'आप मिस्टर खान (इमरान खान) यह अनुमान लगाने में बिल्कुल नाकाम रहे कि क्या होने वाला है। आप या तो पूरी तरह (भारत की) तैयारियों से बेखबर रहे या उसका हिस्सा थे।' बता दें कि पिछले महीने इमरान खान के अमेरिकी यात्रा के दौरान कश्मीर मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए मरियम नवाज ने कहा था कि पाकिस्तान के नागरिकों को बताया जाना चाहिए कि दोनों तरफ से क्या प्रतिबद्धताएं जताई गईं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तान के लोगों को बताया जाना चाहिए कि इमरान खान ने अमेरिका से क्या वादा किया?' इमरान खान पर निशाना साधते हुए मरियम नवाज ने कहा, 'क्या मध्यस्थता का प्रस्ताव एक ऐसा जाल था जिस पर आप आगे बढ़ते गए और उसमें फंसते गए अथवा हमेशा की तरह आपको (इमरान खान) इसका बात का कोई सुराग ही नहीं था कि दुश्मन की क्या योजना है?'

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!