स्वेज नहर में फसे विशाल जहाज काे बाहर निकालेगा यह मिनी बुलडोजर ! तस्वीरें देख लोट पोट हुए लोग

Edited By vasudha,Updated: 27 Mar, 2021 03:13 PM

when the bulldoz of chhota came to remove the giant cargo ship

मिस्र की स्वेज नहर में एक विशालकाय मालवाहक जहाज पिछले तीन दिनों से फसा हुआ है। वैश्विक परिवहन के लिए अहम इस जलमार्ग में फंसे जहाज को निकालने और यातायात को फिर से खोलने के प्रयास तेज कर दिए हैं। ऐसे में इस जहाज को निकालने के लिए जब एक बुलडोजर मंगाया...

इंटरनेशनल डेस्क:  मिस्र की स्वेज नहर में एक विशालकाय मालवाहक जहाज पिछले तीन दिनों से फसा हुआ है।  वैश्विक परिवहन के लिए अहम इस जलमार्ग में फंसे जहाज को निकालने और यातायात को फिर से खोलने के प्रयास तेज कर दिए हैं। ऐसे में इस जहाज को निकालने के लिए जब एक बुलडोजर मंगाया तो लोग इसे देखकर लोट पोट हो गए।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा रहा है एवरग्रीन जैसे इतने बड़े जहाज के सामने  बुलडोजर बहुत ही छोटा लग रहा है। देखते ही देखते यह तस्वीर चर्चा का विषय बन गई और लोगों ने इस पर मीम्स बनाने शुरु कर दिए। बता दें कि एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला जहाज मंगलवार को इस नहर में फंस गया था।

PunjabKesari

 जापानी कंपनी के मालिकाना हक वाले इस जहाज के फंसने से नहर में यातायात जाम हो गया जिससे दर्जनों छोटे जहाज भूमध्य और लाल सागरों में फंस गए। स्वेज नहर प्राधिकरण ने इस विशाल जहाज को निकालने के लिए कई नौकाओं को काम में लगाया है। शुक्रवार को सुबह तक जहाज उसी जगह फंसा हुआ है और उसे निकालने का काम चल रहा है।

PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!