'उस समय मैं कांग्रेस प्रवक्ता का कर्तव्य निभा रही थी', मोदी सरनेम ट्वीट विवाद पर खुशबू सुंदर ने दी सफाई

Edited By Yaspal,Updated: 25 Mar, 2023 06:07 PM

why did bjp leader khushbu sundar suddenly come in discussion

'मोदी सरनेम’ इन दिनों देश में छाया हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द किए जाने के बाद ‘मोदी सरनेम’ एक नया मुद्दा बनता दिख रहा है

नेशनल डेस्कः ‘मोदी सरनेम’ इन दिनों देश में छाया हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द किए जाने के बाद ‘मोदी सरनेम’ एक नया मुद्दा बनता दिख रहा है। ‘मोदी सरनेम’ को लेकर खड़ा हुआ विवाद अभी थमा नहीं कि भाजपा नेता खुशबू सुंदर इसकी वजह से सुर्खियों में आ गईं हैं। दरअसल, ‘मोदी सरनेम’ को लेकर पनपे विवाद के बीच खुशबू सुंदर का एक पुराना ट्वीट सामने आया है। इस ट्वीट में उन्होंने ‘मोदी सरनेम’ को भ्रष्टाचार से जोड़कर बताने की कोशिश की है। यह ट्वीट साल 2018 का है, जब वह कांग्रेस में थीं और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता थीं।

इस ट्वीट में खुशबू सुंदर ने लिखा कि यहां #Modi वहां #Modi जहां देखो #Modi... लेकिन ये क्या ?? हर #Modi के आगे #bhrashtachaar सरनेम लगा हुआ है.. तो बात को ना समझो..#Modi मतलब #bhrashtachaar.. चलिए #Modi का मतलब ही भ्रष्टाचार कर देते हैं.. ये ज्यादा बेहतर है..#Nirav #Lalit #Namo = भ्रष्टाचार
PunjabKesari
नेता खुशबू सुंदर ने ‘मोदी' के नाम पर किए गए उनके पुराने ट्वीट सोशल मीडिया में कई बार पोस्ट किए जाने के बाद शनिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह उजागर करता है कि विपक्षी पार्टी कितनी हताश हो चुकी है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) सदस्य सुंदर द्वारा वर्ष 2018 में किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर बार बार पोस्ट किया जा रहा है जिसे उन्होंने हटाया नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह न केवल दिखाता है कि वे (कांग्रेस पार्टी) कितने निराश हैं बल्कि जिस मुद्दे को वे उछाल रहे हैं उसके प्रति उनकी अज्ञानता को भी उजाकर करता है।'' सुंदर मौजूदा समय में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी सदस्य हैं जिन्होंने वर्ष 2020 में कांग्रेस छोड़ भगवा दल का दामन थाम लिया था। उन्होंने वर्ष 2018 में ट्वीट किया था, ‘‘मोदी का अर्थ बदलकर भ्रष्टाचार कर देना चाहिए...यह बेहतर होगा।''

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम' की तुलना ‘चोर'से करने के मामले में दर्ज मानहानि के मुकदमे में सजा सुनाए जाने और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस ने खुशबू के पुराने ट्वीट का मु्द्दा उठाया है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शनिवार को ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया, ‘‘ मोदी जी क्या आप खुशबु सुंदर पर भी मानहानि का मुक़दमा मोदी नाम वाले अपने किसी शिष्य से दायर करवाएंगे? अब तो वज भाजपा की सदस्य हैं। देखते हैं।''
PunjabKesari
उस समय मैं कांग्रेस पार्टी में थी और केवल कांग्रेस प्रवक्ता का कर्तव्य निभा रही थी
सुंदर ने कहा, ‘‘मैंने कभी अपने टाइमलाइन से ट्वीट को हटाया नहीं है और न ही ऐसा करूंगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता मेरा नाम लेकर क्या करने की कोशिश कर रहे हैं? क्या वे मेरी तुलना राहुल गांधी से कर रहे हैं? '' वर्ष 2018 में किए गए ट्वीट पर सफाई देते हुए खुशबू ने कहा, ‘‘उस समय मैं कांग्रेस पार्टी में थी और केवल कांग्रेस प्रवक्ता का कर्तव्य निभा रही थी। यह वह भाषा थी जिसे हमें बोलना था और मैं यही कर रही थी। मैं पार्टी नेता का अनुकरण कर रही थी। यह उनकी भाषा थी।''

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ‘मोदी सरनेम' का अपमान करने को गलत नहीं मानती तो उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी स्तर को नीचे ले गए और सभी मोदी को ‘चोर' कहा, मैंने केवल ‘भ्रष्टाचार' का शब्द इस्तेमाल किया। कांग्रेस पार्टी इसमें अंतर करने में असमर्थ है लेकिन अगर उनमें सामर्थ्य है तो मैं कांग्रेस नेताओं को मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चुनौती देती हूं। मैं उसका कानूनी रूप से सामना करूंगी।''
PunjabKesari
सुंदर ने रेखांकित किया कि कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती थी कि मैं भाजपा सरकार द्वारा उठाए जा रहे सकारात्मक कदमों की प्रशंसा करूं, ‘‘ फिर चाहे तीन तलाक हो, अनुच्छेद-370 हटाना हो या नयी शिक्षा नीति हो, जब भी मैंने इनके प्रशंसा में ट्वीट किए तो कांग्रेस पार्टी को समस्या रही।'' खुशबू सुंदर करीब 100 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।उन्होंने सबसे पहले द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का दामन थामा था और भाजपा में शामिल होने से पहले वह कांग्रेस में चली गई थीं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!