Donald Trump Tariff : डोनाल्ड ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, कनाडा पर 1 अगस्त से लगाया 35 फीसदी टैक्स

Edited By Updated: 11 Jul, 2025 07:04 AM

donald trump  35 persent tariff on canadian imports  ottawa

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। गुरुवार को उन्होंने ऐलान किया कि कनाडा से आने वाले सभी आयातों पर 35% टैरिफ लगाया जाएगा, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से होगी। यह फैसला उस समय आया है जब दोनों देशों...

इंटरनेशनल डेस्क:  पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। गुरुवार को उन्होंने ऐलान किया कि कनाडा से आने वाले सभी आयातों पर 35% टैरिफ लगाया जाएगा, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से होगी। यह फैसला उस समय आया है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव और एक-दूसरे पर लगाए गए शुल्कों को लेकर टकराव अपने चरम पर पहुंच गया है।

 ट्रंप का बयान:  कनाडा ने जवाबी हमला किया, हम अब चुप नहीं बैठेंगे। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को संबोधित एक पत्र साझा किया, जिसमें उन्होंने कनाडा पर  सहयोग के बजाय जवाबी शुल्क लगाने" का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा: कनाडा ने अमेरिका के साथ मिलकर काम करने की बजाय, खुद टैरिफ लगाकर जवाबी हमला किया।”

  फेंटानिल का ज़िक्र: व्यापार नहीं, सुरक्षा का मामला?
ट्रंप ने अपने पत्र में फेंटानिल तस्करी का भी उल्लेख किया और कहा कि यदि कनाडा इस खतरनाक मादक पदार्थ के प्रवाह को रोकने में अमेरिका के साथ सहयोग करता है, तो टैरिफ में "शायद" कुछ राहत दी जा सकती है। अगर कनाडा मेरे साथ मिलकर फेंटानिल का प्रवाह रोकने में काम करता है, तो इस पत्र में सुधार पर विचार किया जा सकता है।”

  क्या ये टैरिफ स्थायी हैं?
ट्रंप ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि यह 35% शुल्क किसी खास सेक्टर से जुड़ा नहीं, बल्कि सभी कनाडाई आयातों पर लागू होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कनाडा अपनी तरफ से टैरिफ बढ़ाता है, तो अमेरिका भी उसी अनुपात में अपना टैक्स और बढ़ा देगा। यदि आपने किसी भी कारण से अपने टैरिफ बढ़ाए, तो जितना प्रतिशत आप बढ़ाएंगे, उसे हम अपने 35% टैरिफ में जोड़ देंगे।”

 क्या असर पड़ेगा?
व्यापार संबंधों पर गहरा असर
: अमेरिका-कनाडा व्यापार में ये नया शुल्क नई दरारें पैदा कर सकता है।
मूल्य वृद्धि: कनाडा से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ का सीधा असर अमेरिकी उपभोक्ताओं पर पड़ सकता है।
फेंटानिल को लेकर कूटनीतिक दबाव: ट्रंप इस कदम को सुरक्षा और ड्रग तस्करी से भी जोड़कर देख रहे हैं, जिससे यह केवल व्यापारिक मुद्दा नहीं रह जाता।

यह कदम ट्रंप के आगामी चुनावी अभियानों का भी हिस्सा माना जा सकता है, जिसमें वे "अमेरिका फर्स्ट" एजेंडे को फिर से प्राथमिकता दे रहे हैं। अब देखना होगा कि कनाडा इस चुनौती का किस तरह से जवाब देता है—कूटनीति से या टैरिफ की एक और नई खेप से।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!