कांग्रेस का फिर हमला, पूछा- मजबूत भारत के PM को चीन का नाम लेने से गुरेज क्यों?

Edited By Yaspal,Updated: 03 Jul, 2020 06:29 PM

why the strong indian pm has avoided taking the name of china  congress

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। चीन से बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह लेह पहुंचे। पीएम मोदी का ये दौरान अचानक था, जिससे हर कोई चौंक गया। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर पीएम मोदी...

नई दिल्लीः पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। चीन से बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह लेह पहुंचे। पीएम मोदी का ये दौरान अचानक था, जिससे हर कोई चौंक गया। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने पीएम से पूछा की चीन का नाम लेने से गुरेज क्यों है?

कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर पूछा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन का नाम लेने से गुरेज क्यों है? साथ ही सुरजेवाला ने यह भी सवाल किया है कि चीन से आंख में आंख डाल कब बात होगी। सुरजेवाला ने कहा कि आखिर मजबूत भारत के प्रधानमंत्री इतने कमजोर क्यों है?
PunjabKesari
दरअसल, गलवान घाटी में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से ही कांग्रेस के जरिए लगातार पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पीएम मोदी की ओर से चीन का नाम नहीं लेने पर हमला बोल चुके हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि भारत सुपर पावर है, मगर देश के प्रधानमंत्री चीन का नाम तक नहीं लेते हैं. यह जानते हुए कि चीन हमारे सिर पर आकर बैठा है, आखिर क्या वजह है कि प्रधानमंत्री के मुंह से चीन शब्द नहीं निकलता है। देश की सीमा पर जो हालात हैं, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताने चाहिए।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे। यहां पर सीनियर अधिकारियों ने उन्हें मौके की जानकारी दी। पीएम मोदी ने सेना, वायुसेना के अफसरों से सीधे संवाद भी किया। पहले इस दौरे पर सिर्फ सीडीएस बिपिन रावत को ही आना था, लेकिन पीएम मोदी ने खुद पहुंचकर सभी को चौंका दिया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!