AC Coach में महिला ने मचाया बवाल, TTE से बोली- 'आप किसी महिला का वीडियो नहीं बना सकते!'

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 06:06 PM

woman creates ruckus in ac coach

बिहार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला यात्री बिना वैध टिकट के ट्रेन के AC कोच में यात्रा करती नजर आ रही है। जब TTE ने महिला से टिकट दिखाने को कहा, तो उसने उलटा TTE से ही बहस करना शुरू कर दिया। इस घटना को TTE...

नेशनल डेस्क: बिहार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला यात्री बिना वैध टिकट के ट्रेन के AC कोच में यात्रा करती नजर आ रही है। जब TTE ने महिला से टिकट दिखाने को कहा, तो उसने उलटा TTE से ही बहस करना शुरू कर दिया। इस घटना को TTE ने अपने फोन में रिकॉर्ड किया। 

<

>

TTE और महिला यात्री के बीच तीखी बहस

वायरल वीडियो में पीले कपड़े पहने एक महिला एसी कोच में बैठी दिखती है। जब TTE उससे टिकट मांगता है, तो महिला बार-बार कहती है,"आप मुझे परेशान कर रहे हैं।" इस बात का जवाब देते हुए TTE कहता है कि उनके पास टिकट न होने के कारण वो केवल नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है। इसके बावजूद महिला बहस जारी रखती है और कहती है, "मैं जा रही हूँ, आप क्यों परेशान हो रहे हैं।" वह TTE पर जानबूझकर परेशान करने का आरोप भी लगाती है और फोन पर किसी को कॉल करने की कोशिश करती है।

ये भी पढ़ें- Ladki Bahin Yojana: खत्म होगा महिलाओं का इंतज़ार, इस दिन खाते में आएगी 15वीं किस्त!

 

TTE ने महिला को कहा, "आपके पास टिकट नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। आप बिहार सरकार की मास्टर हैं और फिर भी बिना टिकट के चलती हैं।" TTE की यह टिप्पणी बताती है कि महिला संभवतः किसी सरकारी पद पर कार्यरत है।

छीना-झपटी और फिर महिला हुई रवाना

लंबी बहस के बाद महिला TTE का फोन छीनने की कोशिश करती है और दावा करती है कि वह किसी महिला का वीडियो नहीं बना सकता। इस पर TTE उसे टिकट दिखाने के लिए कहता रहा। इसके बाद महिला अपना बैग उठाती है और बिना टिकट दिखाए कोच से चली जाती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!