एसी कोच से गायब हुए 5 करोड़ के सोने के गहने... ट्रेन में अनजान सोते रहे यात्री; रेलवे सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

Edited By Updated: 10 Dec, 2025 02:12 PM

railway security questioned after 5 crore gold stolen from ac coach on train

महाराष्ट्र में सोलापुर–मुंबई सिद्धेश्वर एक्सप्रेस के एसी कोच से 5 करोड़ रुपए कीमत के सोने की चोरी हुई है। मुंबई निवासी अभयकुमार जैन की लॉक्ड ट्रॉली बैग में लगभग 5 किलो सोने के आभूषण रखे थे, जो ट्रेन कल्याण के पास गायब हो गए। जीआरपी ने तुरंत मामला...

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र में सोलापुर से मुंबई जा रही सिद्धेश्वर एक्सप्रेस के एसी कोच में 5 करोड़ रुपए कीमत के सोने की चोरी ने रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुंबई निवासी अभयकुमार जैन अपनी बेटी के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। उनके पास दो ट्रॉली बैग थे, जिनमें एक ब्लू-ब्लैक अमेरिकन टूरिस्टर बैग में लगभग 5 किलो सोने के आभूषण रखे थे।

घटना का विवरण

चोरी की घटना 6 और 7 दिसंबर की मध्यरात्रि सोलापुर–कल्याण के बीच हुई। जैन ने बैग को बर्थ के नीचे लॉक कर रखा था। 7 दिसंबर की सुबह जब ट्रेन कल्याण के पास पहुंची, तो उन्होंने देखा कि बैग गायब है। उन्होंने तुरंत TTE और रेल मदद सेवा को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Gold Crash : 10 दिसंबर को सोने में आई भारी गिरावट, जानें 24K, 22K, 18K के ताजा रेट

जांच में जुटी पुलिस

  • कोच, प्लेटफॉर्म और स्टेशन के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
  • यात्रियों से पूछताछ की जा रही है और बीच के स्टेशनों पर रोक-टोक कर चेकिंग की जा रही है।
  • पुलिस को शक है कि यह चोरी योजनाबद्ध और पेशेवर अपराध का हिस्सा है, न कि किसी आम यात्री की हरकत।

चोरी हुई ज्वेलरी की सूची

  • सोने की चैन-पेंडेंट – 60 ग्राम
  • मंगलसूत्र-पेंडेंट – 260 ग्राम
  • झुमके/टॉप्स – 800 ग्राम
  • सोने की कटोरियां – 300 ग्राम
  • कान की चैन – 125 ग्राम
  • अंगूठियां – 800 ग्राम
  • ‘याली’ डिजाइन ज्वेलरी – 350 ग्राम
  • नेकलेस – 900 ग्राम
  • सोने की माला – 140 ग्राम
  • काले मोतियों वाला मंगलसूत्र – 300 ग्राम
  • अन्य झुमके, बालियां, स्टोन सेट – 226 ग्राम
  • नोजपिन (मोरनी) – 125 ग्राम

इसके अलावा चोरी हुई ट्रॉली बैग और ECHOLAC ब्रिफकेस भी।

रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल

एसी कोच में लॉक्ड बैग से इतनी बड़ी चोरी होना न सिर्फ पुलिस बल्कि रेलवे सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करता है। घटना पेशेवर तरीके से की गई प्रतीत होती है। जीआरपी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही संदिग्धों की पहचान की उम्मीद जताई जा रही है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!