Bengal Elections: महिला, किसान सम्मान और रोजगार, भाजपा ने सकल्प पत्र में किये ये बड़े वादे

Edited By Yaspal,Updated: 21 Mar, 2021 08:32 PM

women farmers honor bjp made this promise in the letter of choice

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को बंगाल में अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इसमें महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। अमित शाह ने संकल्प पत्र के बारे में बताते हुए कहा कि महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा...

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को बंगाल में अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इसमें महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। अमित शाह ने संकल्प पत्र के बारे में बताते हुए कहा कि महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं की वृद्धा पेंशन को 1000 से बढ़ाकर 3000 करने का भी ऐलान किया। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों के लिए भी बड़े ऐलान किए हैं। भाजपा ने तीन साल से रुकी हुई किसान सम्मान निधि का पैसा एकमुश्त देने की घोषणा की है। शाह ने कहा कि बिना कट मनी के यह पैसा सीधे किसानों के खाते में जाएगा।

एक नजर में देखें भाजपा के संकल्प पत्र की मुख्य बातें

  • राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 33%  आरक्षण
  • किसानों को मिलेगा किसान सम्मान निधि का पूरा पैसा
  • किसानों को 6,000 रुपए किसान सम्मान निधि+ राज्य सरकार के 4,000 रुपए मिलाकर किसानों को 10,000 रुपया दिया जाएगा
  • बॉर्डर पर फेसिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
  • बंगाल के हर गरीब को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
  • बंगाल में लोग मना सकेंगे बेरोकटोक त्योहार
  • बंगाल में आए शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता
  • पहली कैबिनेट में लागू होगा CAA कानून
  • ओबीसी आरक्षण में महिष्य तेली अन्य जातियों का समावेश करेंगे
  • KG से लेकर PG तक सरकार उठाएगी बेटियों की पढ़ाई का खर्चा
  • उत्तर महल, जंगल महल क्षेत्र में तीन नए एम्स बनाए जाएंगे
  • बंगाल के हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा
  • सरकार बनने के बाद बंगाल में लागू करेंगे 7वां वेतन आयोग
  • नोबल प्राइज की तर्ज पर टैगोर प्राइज और ऑस्कर की तर्ज पर सत्यजीत रे पुरुस्कार की शुरूआत करेंगे
  • विधवा पेंशन को 1000 से बढ़ाकर 3000 करेंगे
  • लघु और सीमांत किसानों के बच्चों को ग्रेजुएशन की शिक्षा मुफ्त देगी बंगाल सरकार
  • कृषक सुरक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाने का काम करेंगे
  • सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड, एमएसपी सुरक्षा कृषक फंड की स्थापना करेंगे
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं को मुफ्त यात्रा मिलेगी
  • मछुआरों को सालाना 6000 हजार रुपे देने का वादा
  • नर्सिंग कॉलेज में सीटों को दोगुना बढ़ाने का वादा
  • भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे, राजनीतिक हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का गठन
  • राजनीतिक हिंसा में मारे गए हर पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे
  • तस्करों को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा
  • एमएसएमई सेक्टर को 2 रुपए प्रति यूनिट बिजली का वादा
  • 1 लाख करोड़ रुपए से सड़कों का जाल बिछाएंगे
  • नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाएंगे

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!