Edited By ,Updated: 07 Feb, 2015 02:24 PM

हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उनका बच्चा पढ़-लिखकर किसी मुकाम पर पहुंचे और उनका नाम रोशन करे लेकिन ...
लुधियानाः हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उनका बच्चा पढ़-लिखकर किसी मुकाम पर पहुंचे और उनका नाम रोशन करे लेकिन कर्इ बार माता-पिता के दबाव में बच्चा इस कदर दब जाता है कि उसे पढ़ार्इ ही बोझ लगने लगती है।
ऐसा ही एक मामला लुधियाना के जमालपुर का सामने आया है जहां एक 10वीं के छात्र के कारनामे ने अपने माता-पिता के होश उड़ा दिए। बच्चे के परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे कि उनका बच्चा तीन दिन तक घर से गायब है।
जानकारी के अनुसार बच्चे की पहचान मुंडिया कलां के रहने वाले 15 वर्षीय प्रशांत कुमार सिंह के रूप में हुई है। पिता प्रमोद सिंह ने बताया कि प्रशांत के कुछ दिन पहले प्री बोर्ड के पेपर दिए थे। पेपर ठीक न होने के कारण उसे डर था कि यदि उसके नंबर कम आए तो उसकी टीचर व माता-पिता उसे मारेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी डर से प्रशांत 2 फरवरी सुबह घर से स्कूल के लिए निकला लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। इसी के चलते पिता प्रमोद ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने जांच दौरान बच्चे को बनारस रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है।