चोरों से बरामद हुई 53 लग्ज़री कारों को देखकर पुलिस के उड़े होश (Video)

Edited By ,Updated: 26 May, 2015 11:37 AM

पटियाला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार करके उनसे 53 लग्जरी गाडिय़ां बरामद की हैं, जिनकी ...

पटियाला (बलजिंद्र): पटियाला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार करके उनसे 53 लग्जरी गाडिय़ां बरामद की हैं, जिनकी बाजार में कुल कीमत 6 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक बनती है। 
 
पटियाला जोन के आई.जी. परमजीत सिंह गिल ने बताया कि पहले गिरोह में हरप्रीत सिंह निवासी तिलक नगर न्यू दिल्ली को करनाल बाईपास दिल्ली से, सुहेब साबूदीन निवासी दिल्ली गेट को मेरठ से, मोहम्मद शहजाद निवासी शालीमार बाग नई दिल्ली को शालीमार बाग दिल्ली से, जसपाल सिंह निवासी पटियाला को पैट्रोल पंप पसियाणा से, हरकिंद्र सिंह निवासी गांव जस्सोवाल को वेरका मिल्क प्लांट हसनपुर सरहिंद रोड से, अजरूदीन निवासी मेरठ और फुरकान कुरैशी निवासी मेरठ को ट्रक यूनियन राजपुरा रोड पटियाला से गिरफ्तार किया गया है। 
 
इसी तरह दूसरे गिरोह के जिन 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया उनमें गुरिंद्र सिंह काला निवासी अर्बन एस्टेट फेस-2 पटियाला और हरप्रीत सिंह निवासी मथुरा कालोनी पटियाला भुनरहेड़ी को घड़ाम रोड पर गिरफ्तार किया गया है। 
 
आई.जी. गिल ने बताया कि पहला गैंग पंजाब से गाडिय़ां चोरी करवा कर इंजन व चैसी नंबर बदल कर यू.पी., दिल्ली और पश्चिम बंगाल में बेचता था। उन्होंने बताया कि पंजाब में इस गैंग का मुखी जसपाल सिंह था जिसने पुलिस की नजरों से बचने के लिए साईं मार्कीट में एक टै्रवल बिजनैस खोला हुआ था जबकि दिल्ली में गिरोह का मुखी साहिजाद था और मेरठ में सुहेब साबूदीन था। दूसरा गिरोह रात के समय जीरकपुर के नजदीक हाईवे पर डकैतियां करता था। गुरिंद्र सिंह के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक लूटपाट और डकैती के केस अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। 
 
कौन-सी गाडिय़ां हुईं बरामद
फॉच्र्यूनर 10, इनोवा  5, वरना 9, इन्डेवर 1, अर्टिका 1, स्विफ्ट  डिजायर 6, स्विफ्ट 5, आई ट्वंटी 6, एटियोस 1, मैगना आई-10 1, बीट 1, रिट्ज 1, लांसर 1, टाटा सफारी 2, इंडिगो 1, जैन 2।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!