वन मंत्री गिलज़ियां द्वारा लकड़ी आधारित उद्योगों के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल लांच

Edited By Ramanjit Singh,Updated: 08 Dec, 2021 10:20 AM

online web portal launcher

फ़ील्ड में की जा रही प्लांटेशन और प्रोटैकशन सम्बन्धी कामों की निगरानी के लिए पन फारेस्ट मोबाइल फ़ोन एप लांच पंजाब सरकार के ख़जाने को 10 से 15 करोड़ की आय होगी - गिलजियां

चंडीगढ़, (रमनजीत सिंह) पंजाब के वन और वन्य जीव सुरक्षा विभाग के मंत्री संगत सिंह गिलज़ियां ने आज यहाँ लकड़ी़ आधारित उद्योगों के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल और विभाग की तरफ से फील्ड में की जा रही प्लांटेशन और प्रोटैकशन सम्बन्धी कामों की निगरानी के लिए पन फारेस्ट मोबाइल फ़ोन एप भी लांच किया गया।

मंत्री गिलज़ियां ने बताया कि ऑनलाइन वेब-पोर्टल राज्य में लकड़ी आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए और उद्योगों के रजिस्ट्रेशन लाइसेंस की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए बनाया गया है। जिसमें पूरी पारदर्शिता से तय समय-सीमा में ही उद्योगों को रजिस्ट्रेशन / लाइसेसिंग हासिल करने की सुविधा मिलेगी।
 
वन मंत्री ने बताया कि पंजाब राज्य में पहले लकड़ी अधारित उद्योगों को नियमित करने के लिए पंजाब रैगूलेशन आफ साअ मिल्लज़, पीनियर एंड प्लाईवुड्ड इंडस्ट्रीज चलज, 2006 लागू थे। यह नियम लकड़ी अधारित इकाईयों को पंजाब में उपलब्ध लकड़ी को मुख्य रखते हुए नियमित करते थे। साल 2016 में भारत सरकार की तरफ से जारी गाईडलाईनों के अनुसार ऐग्रोफारैस्टरी किस्मों जैसे कि पॉपुलर, सफ़ेदा, घाटी, शहतूत, बबूल, सिलवर ओक, नीम, जंड, इंडियन की तरफ से लकड़ी के साथ चलाए जाते यूनिटों को लायसंस लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, केवल वन विभाग से रजिस्ट्रेशन करवानी पड़ेगी।
इसके इलावा ऐग्रोफारैस्टरी किस्मों की लकड़ी का प्रयोग करने वाले लकड़ी अधारित उद्योगों की स्थापना करने से किसानों के ऐग्रोफारैस्टरी के बढ़ाए, वृक्षों के अधीन क्षेत्रफल में वृद्धि और किसानों की रोज़ी-रोटी के विकल्प और महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। साल 2018 में राज्य सरकार की तरफ से प्रवानित रूलों अनुसार औद्योगिक इकाईयों की तरफ से इस्तेमाल की गई लकड़ी के लिए उनसे 10 रुपए प्रति घन फुट के हिसाब से ग्रीन फीस ली जायेगी, जोकि नये पौधे लगाने, ऐग्रोफारैस्टरी के बढ़ाए और किसानों के हित में प्रयोग की जायेगी।


उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से इंडियन इंस्टीट्यूट आफ फारेस्ट देहरादून से सर्वे करवाया गया था जिसमें सामने आया कि राज्य में फारेस्ट की मात्रा 32 लाख मीट्रिक टन क्यूबिक से बढ़ कर 37 लाख मीट्रिक टन क्यूबिक हो गई है और मौजूदा समय 5 लाख मीट्रिक टन क्यूबिक लकड़ी सरपलस्स है।
उन्होंने कहा कि तकरीबन पिछले 5 सालों से लम्बित व्यवस्था जिसमें लकड़ी अधारित उद्योगों को लाइसेंस नहीं दिए जा रहे थे, मुख्यमंत्री, पंजाब स. चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व अधीन वन और वन्य जीव सुरक्षा विभाग पंजाब की तरफ से ब्लाक वनों से 10 किलोमीटर दूरी से अधिक स्थित लकड़ी अधारित उद्योगों की रजिस्ट्रेशन / लायसैंसिंग के लिए सुविधा दी गई है, जिससे राज्य में लकड़ी आधारित उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और रोज़गार के साधन बढ़ने के साथ साथ जिन किसानों की लकड़ी काटने योग्य है, उनको लकड़ी की वाजिब कीमत भी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि वन विभाग की वैबसाईट को पूर्ण तौर और आधुनिक और अपडेट किया गया है, जिससे विभाग की सभी सेवाएं, विभाग का काम लोगों को सिंगल पोर्टल के द्वारा उपलब्ध होंगे।
गिलजियां ने वन और वन्य जीव सुरक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की तरफ से फील्ड में की जा रही प्लांटेशन और प्रोटैकशन को उचि ढंग से पूरा करने के लिए पन फौरेस्ट मोबायल एप लांच किया गया है।
उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारी /कर्मचारी  प्लांटेशनों की फोटोग्राफ, प्लांटेशन की रोज़मर्रा की प्रगति, प्लांटेशन साईटों का विवरण, इसके द्वारा अपडेट कर सकेंगे।
वन मंत्री ने कहा कि सरकार के इस फ़ैसले से राज्य के ख़जाने में 10 से 15 करोड़ रुपए की राशि आयेगी और साथ ही राज्य में 10 हज़ार के करीब प्रत्यक्ष और 25 हज़ार के करीब अप्रत्यक्ष रोज़गार के मौके पैदा होंगे।
उन्होंने कहा लकड़ी आधारित उद्योगों से पंजाब सरकार को जी.एस.टी. के रूप में आय प्राप्त होगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!