गहलोत सरकार को गिराने की साजिश में शामिल केंद्रीय मंत्री शेखावत, गिरफ्तारी हो: कांग्रेस

Edited By PTI News Agency,Updated: 17 Jul, 2020 02:31 PM

pti rajasthan story

जयपुर, 17 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी के एक बागी विधायक के साथ मिलकर अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हैं। उधर शेखावत ने कहा है कि...

जयपुर, 17 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी के एक बागी विधायक के साथ मिलकर अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हैं। उधर शेखावत ने कहा है कि आडियो में उनकी आवाज नहीं है और वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।

कांग्रेस ने मीडिया में सामने आए आडियो का हवाला देते हुए अपनी पार्टी के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा को भी गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस बीच राज्य पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) ने इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। जिस शिकायत पर ये मामले दर्ज हुए हैं उनमें शर्मा, गजेंद्र सिंह व संजय जैन का नाम है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमारी मांग है कि प्रथम दृष्टि से राजस्थान कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश में शामिल केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के खिलाफ पुलिस के विशेष कार्यबल एसओजी द्वारा एफआईआर दर्ज की जाए, पूरी जाँच हो और अगर पद का दुरुपयोग कर जाँच प्रभावित करने का अंदेशा हो (जैसा प्रथम दृष्टि से प्रतीत होता है), तो वॉरंट लेकर शेखावत की फौरन गिरफ्तारी की जाए।'
पार्टी ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए अपने विधायक विश्वेंद्र सिंह व भंवरलाल शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निकाल दिया है। उधर शेखावत ने कहा है कि आडियो में उनकी आवाज नहीं है और वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। विधायक शर्मा के साथ साथ भाजपा ने भी इस कथित आडियो को फर्जी बताया है।

सुरजेवाला ने कहा, 'विधायक भंवर लाल शर्मा व भाजपा नेता संजय जैन के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई हो।'
उन्होंने कहा, 'यह भी जाँच हो कि ऑडियो में नामित व्यक्तियों के अलावा क्या किसी और व्यक्ति या विधायक द्वारा सरकार गिराने या निष्ठा बदलने के लिए पैसों का लेन देन हुआ है। सचिन पायलट भी आगे आ ‘विधायकों की सूची’ भाजपा को देने के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करें।'
मीडिया में बृहस्पतिवार शाम सामने आए एक कथित आडियो टेप का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कल शाम दो सनसनीखेज व चौंकानेवाले ऑडियो टेप मीडिया के माध्यम से सामने आए। उन्होंने कहा, 'इन ऑडियो टेप से तथाकथित तौर से केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा व भाजपा नेता संजय जैन की बातचीत सामने आई है। इस तथाकथित बातचीत से पैसों की सौदेबाजी व विधायकों की निष्ठा बदलवाकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की मंशा व साजिश साफ है। यह लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है।'
उन्होंने कहा, 'राजस्थान की आठ करोड़ जनता के ‘जनमत के चीरहरण’ व ‘प्रजातंत्र के अपहरण’ की घिनौनी साजिश एक बार फिर कोरोना महामारी के बीचों बीच भाजपा व मोदी सरकार द्वारा की जा रही है। आए दिन षडयंत्र के सबूत सामने आ रहे हैं।'
कांग्रेस नेता के अनुसार, विधायकों की खरीद फरोख्त की मंडी लगा राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश का भंडाफोड़ हो गया है। अब जाँच हो, दोषियों को सजा मिले और दूध का दूध, पानी का पानी सामने आए।'
इस अवसर पर मौजूद कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर अगर थोड़ी बहुत नैतिकता बची है तो वे शेखावत तुरंत इस्तीफा दें।'
इसके साथ ही डोटासरा ने भाजपा से शेखावत को उनके पद से हटाने की मांग की । उन्होंने कहा, 'भाजपा अगर नैतिकता की बात करती है ... वह स्वाभिमान की बात करती है .. देश महान की बात करती है तो उसे शेखावत को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करना चाहिए और उनको कहना चाहिए कि वे पुलिस में जाकर बयान दें।'
वहीं एसओजी ने इस मामले दो नयी प्राथमिकी यानी एफआईआर दर्ज की हैं। ये प्राथमिकी कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर दर्ज की गयी हैं।
एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ ने बताया, ' विधायकों की खरीद फरोख्त व सोशल मीडिया में वायरल कथित आडियो की जांच के लिए दो एफआईआर दर्ज की गयी हैं।'
उन्होंने कहा कि आडियो रिकार्डिंग में जिन संजय जैन का नाम सामने आया है उन्हें बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और आगे पूछताछ की जा रही है।

मुख्य सचेतक जोशी ने इस बारे में बृहस्पतिवार की रात को गजेंद्र सिंह, संजय जैन व कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के खिलाफ शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का आग्रह किया था।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भी आरोप लगने के बाद शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस जिस कथित ऑडियो के हवाले से उनके ऊपर आरोप लगा रही है, उसमें उनकी आवाज नहीं है। उन्होंने कहा कि वह हर जांच के लिए तैयार हैं।

शेखावत ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है। मैं हर जांच के लिए तैयार हूं।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!