टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जडेजा ने हासिल की खास उपलब्धि

Edited By ,Updated: 26 Mar, 2017 06:17 PM

ravindra jadeja

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट मे 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने का डबल पूरा कर लिया है और वह यह...

धर्मशाला: ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट मे 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने का डबल पूरा कर लिया है और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दसवें भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं। दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज जडेजा ने यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट दूसरे दिन रविवार को अपनी नाबाद 16 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल कर ली। जडेजा ने अपने 30वें टेस्ट में यह उपलब्धि अपने नाम कर ली।   

28 वर्षीय जडेजा के अब 1004 रन और 138 विकेट हो गये हैं और इसके साथ ही वह देश के दिग्गज ऑलराउंडरों के श्रेणी में शुमार हो गये हैं। जडेजा ने अपना टेस्ट करियर दिसंबर 2012 में नागपुुर में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसे खिलाड़ी के रूप में शुरु किया था जो लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकता है। लेकिन जडेजा आज दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन चुके हैं। भारतीय क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी महान वीनू मांकड थे जिन्होंने 44 टेस्टों में 2109 रन बनाने के अलावा 162 विकेट लिये थे।

इसके बाद कपिल देव (5248 रन, 434 विकेट), रवि शास्त्री (3830 रन, 151 विकेट), मौजूदा कोच अनिल कुंबले (2506 रन, 619 विकेट) जवागल श्रीनाथ (1009 रन, 236 विकेट), हरभजन सिंह (2224 रन, 417 विकेट), जहीर खान (1231 रन, 311 विकेट), इरफान पठान (1105 रन, 100 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (1903 रन, 272 विकेट) ने यह उपलब्धि हासिल की।  जडेजा ने भी 30वें टेस्ट में 1000 टेस्ट रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने का शानदार डबल पूरा कर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!