नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) ऑनलाइन यात्रा कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स का 510 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आठ मार्च को खुलेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 186-187 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) ऑनलाइन यात्रा कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स का 510 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आठ मार्च को खुलेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 186-187 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
ईजी ट्रिप प्लानर्स ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा।
आईपीओ के तहत कंपनी के प्रवर्तक निशांत पिट्टी तथा रिकान्त पिट्टी दोनों 255-255 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।
निशान्त के पास कंपनी की 49.81 प्रतिशत तथा रिकान्त के पास 49.68 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एजमाईट्रिप.कॉम का परिचालन ईजी ट्रिप प्लानर्स प्राइवेट लि. करती है। तीन दिन का आईपीओ 10 मार्च को बंद होगा।
एंकर निवेशक पांच मार्च को कंपनी के शेयर खरीद सकेंगे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
एक्जिम बैंक ने इस्वातिनि के साथ 1.04 करोड़ डालर का रिण समझौता किया
NEXT STORY