दिल्ली में भारी बारिश, कई जगह जलजमाव से यातायात प्रभावित

Edited By PTI News Agency,Updated: 28 Jul, 2021 12:31 AM

pti state story

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण शहर के मध्य भाग स्थित प्रगति मैदान और दक्षिणी भाग में धौला कुआं सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण शहर के मध्य भाग स्थित प्रगति मैदान और दक्षिणी भाग में धौला कुआं सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में पिछले 24 घंटे के दौरान 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
धौला कुआं, मथुरा रोड, मोती बाग, विकास मार्ग, रिंग रोड, रोहतक रोड, संगम विहार, किराड़ी और प्रगति मैदान के पास तथा कई अन्य स्थानों पर जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित रहा। आईटीओ, मोती बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे, धौला कुआं अंडरपास, प्रगति मैदान के पास, मथुरा रोड, विकास मार्ग, आईपी फ्लाईओवर के पास रिंग रोड, रोहतक रोड सहित कई स्थानों पर यातायात काफी धीमा रहा।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह भारी बारिश के बाद जलभराव के कारण साकेत मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए।

डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘ट्रेनें फिलहाल साकेत मेट्रो स्टेशन पर नहीं रुक रही हैं। जलभराव के कारण प्रवेश/निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा पूरी येलो लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं।’’ येलो लाइन उत्तरी दिल्ली में समयपुर बादली को गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारी ने बताया कि जलभराव की शिकायतों से प्राथमिकता से निपटा जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह बारिश तेज थी, इसलिए शहर के कुछ इलाकों में पानी भर गया। हमारे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।’’
दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को जलजमाव और उन इलाकों की जानकारी दी जहां इसके कारण यातायात प्रभावित हुआ है।

यातायात पुलिस ने कहा, ‘‘ जलजमाव के कारण कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन 100 फुटा कैरिजवे की ओर यातायात प्रभावित है। बदरपुर से महरौली की ओर आने वाले यातायात को प्रह्लादपुर पुल के पास जलजमाव के कारण मथुरा रोड की ओर मोड़ दिया गया है।’’
यातायात पुलिस ने बताया कि ओखला मंडी के पास, तमिल संगम मार्ग से आरके पुरम की ओर और हयात रीजेंसी से सीएनजी पंप के पास आरके पुरम सेक्टर-12 तक यातायात प्रभावित है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धौला कुआं के पास भी यातायात प्रभावित है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में पालम इलाके में डीटीसी की एक लोफ्लोर बस में पानी घुसते दिख रहा है और यात्री बस में सीटों पर चढ़ते दिखे।
मंगलवार की बारिश से न केवल सड़कें बल्कि रिहायशी और बाजार क्षेत्र भी जलमग्न हो गए । ऐसे स्थानों में डिफेंस कॉलोनी, साउथ एक्सटेंशन- दो, साकेत, वसंत कुंज, सोम विहार, संगम विहार, किराड़ी, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, सदर बाजार, द्वारका सेक्टर-8, महारानी बाग शामिल हैं।

डिफेंस कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि न सिर्फ कॉलोनी की सड़कों पर पानी भर गया, बल्कि कई घरों में भी पानी घुस गया। सेना से जुड़े सिंह ने कहा, ‘‘नालों के बंद होने से घरों में पानी भर रहा है। हम हर साल बारिश को लेकर नालियों से गाद निकालने की मांग करते हैं। लेकिन हमारे पार्षद वादे तो करते हैं लेकिन जाहिर तौर पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाती है। सड़कों और घरों में पानी भर जाता है। एसडीएमसी (दक्षिणी दिल्ली नगर निगम) और पार्षद का यह बेहद संवेदनहीन रवैया है।’’
तीन नगर निगमों के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को जलभराव की कम से कम 50 शिकायतें मिली। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अधिकार क्षेत्र में पेड़ों के गिरने के नौ मामले और दो इमारतों के कुछ हिस्सों के गिरने के मामले सामने आए। जलभराव के कारण कई महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात धीमी रही और यात्री काफी देर तक जाम में फंसे रहे।

बारिश के बाद दिल्ली में मौसम सुहाना हो गया। आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा।

मौसम वैज्ञानिक ने सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मध्यम बारिश होने और शाम तक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने, गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है। वहीं, अधिकतम तापमान के 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने आगमन की सामान्य तिथि से 16 दिन की देरी से, 13 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा। आम तौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है। आठ जुलाई तक मानसून पूरे देश में छा जाता है। पिछले साल दिल्ली में मानसून 25 जून को पहुंचा था और 29 जून तक देशभर में छा गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!