Edited By PTI News Agency,Updated: 19 Jan, 2022 08:44 AM

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलट गई और इस हादसे में दो कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलट गई और इस हादसे में दो कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बीएसएफ एम्बुलेंस के एक टायर में खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार निवासी कांस्टेबल मनोज पासवान (32) और उत्तर प्रदेश के शामली निवासी हेड कांस्टेबल यशवीर सिंह (52) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस बीएसएफ के छह कर्मियों को सोमवार सुबह इलाज के लिए मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान और सफदरजंग अस्पताल ले जा रही थी तथा इस दौरान शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास दुर्घटना हो गई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।