उद्योगपतियों, मंत्रियों ने योग के प्रति दिखाया जबरदस्त उत्साह

Edited By PTI News Agency,Updated: 21 Jun, 2022 07:33 PM

pti state story

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) जाने-माने उद्योगपतियों समेत मंत्रियों ने मंगलवार को ‘अंतराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर योग करते हुए अपनी-अपनी तस्वीरें साझा की और योग से उनके जीवन में आये बदलाव के बारे में बताया।

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) जाने-माने उद्योगपतियों समेत मंत्रियों ने मंगलवार को ‘अंतराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर योग करते हुए अपनी-अपनी तस्वीरें साझा की और योग से उनके जीवन में आये बदलाव के बारे में बताया।
अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी मंगलवार को खुली हवा में एक घंटे के योग अभ्यास सत्र में शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय कॉरपोरेट जगत को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

कई सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों ने चुस्त और स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या में व्यायाम को बढ़ावा देने के लिए अपने कार्यालयों में योग सत्र आयोजित किए।

अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी और उनकी पत्नी प्रीति ने समूह के 1,000 से अधिक सदस्यों के साथ सामूहिक योग सत्र में भाग लिया। प्रीति अडाणी फाउंडेशन की प्रमुख हैं।

यह सत्र अहमदाबाद के अडाणी शांतिग्राम में एक फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया था।

इसके अलावा भी कई कारोबारी हस्तियों ने योग करते हुए अपनी तस्वीरें ट्वीटर पर साझा कीं। इनमें फोन विनिर्माता रियलमी के उपाध्यक्ष माधव सेठ शामिल हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने भी पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने अपनी रिफाइनरियों और विपणन स्थानों पर इस तरह के सत्र आयोजित किए, जबकि एनटीपीसी ने अपने बिजलीघरों और कार्यालयों में योग दिवस मनाया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रीय राजधानी में जंतर मंतर पर एक सत्र में शामिल हुईं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नई दिल्ली में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के युवा उत्साही प्रशिक्षकों और चिकित्सकों को प्रतिष्ठित जंतर मंतर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के सुचारू संचालन के लिए धन्यवाद।’’
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘योग हमारी प्राचीन भारतीय परंपराओं का एक अमूल्य उपहार है, जो मन और शरीर की एकता का प्रतीक है। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, आइए मानवता और सार्वभौमिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करें।’’
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस अवसर पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘शरीर, मन और आत्मा के साथ एक। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रतिष्ठित ब्रह्म सरोवर के पास अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई की। भारत का आध्यात्मिक नेतृत्व मानवता के लिए योग के साथ दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है।’’
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नयी दिल्ली में लाल किले में समारोह का नेतृत्व किया। वह आचार्य बालकृष्ण के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं, बिजली मंत्री आर के सिंह ने बिहार के नालंदा में एक सत्र का नेतृत्व किया।

आईओसी के चेयरमैन एस एम वैद्य ने योग मुद्रा करते हुए एक तस्वीर ट्वीट की।
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव कोणार्क के सूर्य मंदिर में आयोजित किए गए एक योग सत्र में शामिल हुए।

जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) के चेयरमैन नवीन जिंदल ने भी योग आसन करते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘‘योग तन और मन का मिलन है। इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का लाभ मिलता है। मैं सभी से स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनाने का आग्रह करता हूं।’’
इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. उमेश गौतम ने कहा, ‘‘योग ने दुनियाभर में लाखों लोगों के जीवन शैली को एक स्वस्थ जीवन शैली में बदलने और स्वीकार करने में मदद की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘योग छात्रों को अत्यधिक लाभान्वित कर सकता है क्योंकि इससे उन्हें अपने शैक्षणिक और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित करने में जरुर ही मदद मिलेगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!