Edited By PTI News Agency,Updated: 23 Mar, 2023 10:10 AM

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में 31 दिसंबर, 2021 तक 4.27 लाख विचाराधीन कैदी थे।
नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में 31 दिसंबर, 2021 तक 4.27 लाख विचाराधीन कैदी थे।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर, 2014 तक विचाराधीन कैदियों की संख्या 2,82,879 थी जो 31 दिसंबर, 2021 को 4,27,167 तक पहुंच गई।
मंत्री ने कहा कि विचाराधीन कैदियों में अनुसूचित जाति के 90,037, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 42,211 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 1,51,287 कैदी हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।