Geyser Blast Alert: सर्दियों में टाइम बम बन सकता है आपका गीजर, भूलकर भी न करें ये बड़ी गलतियां

Edited By Updated: 21 Dec, 2025 04:58 PM

geyser explosion safety tips winter maintenance guide hindi

सर्दियों में गीजर का अधिक उपयोग बड़े हादसों का कारण बन सकता है। सेफ्टी वाल्व का जाम होना, थर्मोस्टैट की खराबी और खराब वेंटिलेशन गीजर ब्लास्ट की मुख्य वजहें हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, लंबे समय तक गीजर ऑन रखना या सर्विस न कराना इसे एक "टाइम बम" बना...

नेशनल डेस्क : सर्दियों के मौसम में गर्म पानी की जरूरत बढ़ते ही घरों में गीजर का इस्तेमाल अचानक काफी ज्यादा हो जाता है। ठंड से राहत पाने के लिए लोग लंबे समय तक गीजर चालू रखते हैं, जिससे उपकरण पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। लगातार हीटिंग की स्थिति में गीजर के टैंक के अंदर प्रेशर बढ़ सकता है और अगर सुरक्षा से जुड़े इंतजाम सही न हों, तो यह एक गंभीर खतरे की वजह बन सकता है। आंकड़ों और घटनाओं पर नजर डालें तो हर साल सर्दियों में गीजर ब्लास्ट से जुड़े मामले ज्यादा सामने आते हैं, जो चिंता का विषय है।

गीजर ब्लास्ट की असली वजह क्या है?
जानकारों के मुताबिक, ज्यादातर गीजर ब्लास्ट किसी बड़ी तकनीकी खराबी के कारण नहीं होते, बल्कि रोजमर्रा की छोटी-छोटी लापरवाहियों से हादसे होते हैं। सेफ्टी वाल्व का जाम हो जाना, थर्मोस्टैट का ठीक से काम न करना या लंबे समय तक सर्विस न कराना इसके प्रमुख कारण माने जाते हैं। जब गीजर के अंदर पानी का तापमान तय सीमा से ज्यादा बढ़ जाता है और प्रेशर बाहर निकलने का रास्ता नहीं पाता, तो टैंक के फटने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

बंद बाथरूम और खराब वेंटिलेशन भी बढ़ाते हैं जोखिम
कई घरों में गीजर बाथरूम की ऐसी जगह लगाया जाता है, जहां हवा के आवागमन की उचित व्यवस्था नहीं होती। बंद और नम वातावरण में गीजर चलने से अंदर की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती और वह जमा होती रहती है। खासतौर पर गैस गीजर के मामले में यह स्थिति और भी खतरनाक साबित हो सकती है। सही वेंटिलेशन न होने पर जहरीली गैसों का जमाव भी हो सकता है, जिससे गंभीर हादसे और जान का जोखिम बढ़ जाता है।

लंबे समय तक गीजर ऑन रखना कितनी बड़ी गलती?
सर्दियों में आमतौर पर लोग नहाने से काफी पहले गीजर चालू कर देते हैं ताकि पानी ज्यादा गर्म हो जाए। विशेषज्ञों का कहना है कि यह आदत बेहद खतरनाक हो सकती है। जरूरत से ज्यादा देर तक गीजर ऑन रहने से टैंक के अंदर तापमान और प्रेशर दोनों तेजी से बढ़ते हैं। कई बार नहाने के बाद भी लोग गीजर बंद करना भूल जाते हैं, जो सीधे तौर पर हादसे को दावत देने जैसा है।

गीजर का सुरक्षित इस्तेमाल कैसे करें?
गीजर को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने के लिए कुछ आसान लेकिन जरूरी सावधानियां अपनाना बेहद अहम है। समय-समय पर गीजर की सर्विस करानी चाहिए, ताकि सेफ्टी वाल्व और थर्मोस्टैट सही स्थिति में रहें। नहाने से ठीक पहले ही गीजर चालू करें और उपयोग के तुरंत बाद बंद करना न भूलें। बाथरूम में पर्याप्त वेंटिलेशन की व्यवस्था रखें और किसी भी पुराने या खराब गीजर को नजरअंदाज न करें। थोड़ी सी सतर्कता और सावधानी अपनाकर सर्दियों में इस संभावित “टाइम बम” से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!