Breaking




Monsoon: 9 राज्यों में मॉनसून पूरी तरह एक्टिव, इन 50 जिलों में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

Edited By Anu Malhotra,Updated: 31 May, 2025 07:03 PM

monsoonactive in 9 states heavy rain alert in 50 districts schools closed

देश में इस बार गर्मी ने अभी पूरी तरह पांव पसारे भी नहीं थे कि मॉनसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी। दक्षिण भारत से शुरू हुई मानसूनी बौछारें अब उत्तर और पूर्व भारत की ओर रफ्तार पकड़ रही हैं। आमतौर पर जून के पहले सप्ताह में केरल पहुंचने वाला मॉनसून इस...

नेशनल डेस्क: देश में इस बार गर्मी ने अभी पूरी तरह पांव पसारे भी नहीं थे कि मॉनसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी। दक्षिण भारत से शुरू हुई मानसूनी बौछारें अब उत्तर और पूर्व भारत की ओर रफ्तार पकड़ रही हैं। आमतौर पर जून के पहले सप्ताह में केरल पहुंचने वाला मॉनसून इस बार 8 दिन पहले ही वहां पहुंच गया, और फिर 12 दिन पहले महाराष्ट्र में भी इसकी एंट्री हो गई।

अब मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के बड़े हिस्सों में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। धीरे-धीरे इसका असर अब दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार तक दिखने लगा है।

 IMD का अलर्ट – अगले 5 दिन मौसम रहेगा तूफानी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि दिल्ली-एनसीआर और यूपी के 50 से अधिक जिलों में अगले पांच दिन तक तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

  • दिल्ली में 4 जून तक तेज़ हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

  • प्री-मॉनसून गतिविधियों ने राजधानी में तापमान में गिरावट ला दी है।

  • शनिवार को दिल्ली में बादल छाने के साथ ही कई इलाकों में बूंदाबांदी दर्ज की गई।

 यूपी, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी समेत कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।
बिहार में वैशाली, पटना, छपरा और सिवान में तेज़ हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी मौसम करवट ले सकता है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

 पूर्वोत्तर में भारी बारिश का कहर, असम में स्कूल-कॉलेज बंद

असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है।

  • असम सरकार ने स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है।

  • कामरूप और मेट्रो जिलों में भारी बारिश को देखते हुए कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश दिया गया है।

  • मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए यह कदम उठाए गए हैं।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!