नकारात्मक सोच बनाम सकारात्मक सोच

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Mar, 2018 04:04 PM

negative thinking versus negative thinking

हम कितनी कोशिश कर ले लेकिन किसी भी इंसान काबेसिक नेचर ओर उसकी सोच को नहीं बदल सकते। कुछ लोगो की आदत होती है हमेशा नेगेटिवसोचने की । उनको खुशी अच्छी ही नहीं लगती । हमेशा नेगेटिव सोचना इन लोगो की आदतहोती है । न तो ये लोग रिश्तो से प्यार करते...

हम कितनी कोशिश कर ले लेकिन किसी भी इंसान काबेसिक नेचर ओर उसकी सोच को नहीं बदल सकते। कुछ लोगो की आदत होती है हमेशा नेगेटिवसोचने की । उनको खुशी अच्छी ही नहीं लगती । हमेशा नेगेटिव सोचना इन लोगो की आदतहोती है । न तो ये लोग रिश्तो से प्यार करते है ओर न ही रिश्तेयदारों से । इन लोगोकी सबसे बड़ी कमी होती है की ये अपने आपको पर्फेक्ट मानते है । ये लोग सिर्फ अपनेआप से ही प्यार करते है । बाकी सबसे नफरत । इनको नकारात्मक सोच वाला व्यक्ति कहाजाता है । नकारात्मक सोच वाले व्यक्ति अपने आसपास एक ऐसा नकारात्मक माहौल बना लेतेहैं। जो उनके साथ-साथ उनके आसपास के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असरडालता है। इंसान वैसा ही बनता जाता है जैसी वह सोच रखता है। यह कथन छोटे या बड़ेहर व्यक्ति पर लागू होता है। आप जिंदगी में सफल तभी हो सकते हैं जब आपकी सोच सकारात्मकहो । इन लोगो का जेसा विचार होता है वेसा ही उनका आचरण होता है । याद रखें, नकारात्मकसोच से बढ़कर कोई विधर्म नहीं । इन लोगो अगर सुख के पहाड़ पर भी बैठा दो या सुख केसमुंदर में भी डूबा दो तो भी ये वहाँ दुख ही डुढ़ेंगे । वेसे ये सच भी है की बेसिकनेचर 99.9 परसेंट कभी चेंज नहीं होता । ये लोग सच्चाई से ज्यादा चुगलखोरी परज्यादा विश्वास करते करते है । वेवहिक संभन्ध 99.9 परसेंट सिर्फ इसी वजह से सफ़रकरता है। जो औरत अपने पति पर विश्वास नहीं कर सकती वो चैन से बैठ भी नहीं सकती ।नकारात्मक सोच की वजह से कई घर बर्बाद बर्बाद हो चूके है। नकारात्मक सोच के कारणहसंते खेलते वैवाहिक जीवन में दरार पैदा हो जाती है। जब कहीं पर भी कोई भी कुछ भीघटता हो तो ये लोग उसे अपने साथ जोड़कर देखते है,कि उनके परिवार केसदस्य भी ऎसा ही करते हैं, जबकि ऎसा होता नहीं । कुछ महिलाएं अपनी नकरतमक सोचके कारण अपने पति ओर अपने ससुराल वालों के ऊपर बेवजह शक करती रहती हैं, जोउनके दांपत्य जीवन को खराब कर लेती है, ऎसी महिलाओं के लिए जरूरी है, किवो सकारात्मक सोच रखें, अच्छा सोचेंगी,तो अच्छा व्यवहारकर पाएंगी। नकारात्मक सोचने पर बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं। इन लोगो का गरम सवभावही लड़ाई की मुख्य वजह होता है । अगर ये लोग रोज .1 परसेंट भी मुस्कराना शुरू कर देतो इनकी समस्या दिन परतिदिन खतम होनी शुरू हो जाएगी ध्यान रखिए विवाद ग्रस्त बातेंमधुर मुस्कान से मिनटों में हल हो जाती । नकारात्मक सोच वाला व्यक्ति कभी तरक्कीभी नहीं कर पता क्योंकि उसका सारा समय तो ये सोचने में ही लग जाता है की लोग मेरेबारे में क्या सोच रहे है । ये लोग खुद को बदलना नहीं चाहते बल्कि दूसरों को बदलनाचाहते है । ओर फिर कहते है तुम बादल गए हो । इनकी सबसे बड़ी कमी होती है की ये लोगदूसरों से होड बहुत करते है । अब जरा इनकी दिनचर्या पर भी बात कर ली जाए: 

 

- सुबह उठते ही तू तूमैं मैं करना इनकी आदत होती है ।
 
- बिना चिक चिक करेये कोई काम नहीं करते । 
 
- छोटी छोटी बातों परलड़ना इनकी आदत होती है ।
 
- बिना बात के मुँहबना लेना इनकी आदत होती है । 
 
- किस बात पर लड़ाईकरनी है सिर्फ ये ही सोचना इंका मकसद होता है । 
 
- हमेशा अपनी बात उपररखना । 
 
- किसी भी छोटी सीबात को तूल देना इनकी आदत होती है । 

- न तो खुद चैन सेखाना खाएंगे ओर न ही खाने देंगे। 

- रात को सोने सेपहले भी चिक चिक । 

 

सत्तु जातव

9953935838
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!