जानिए, होंडा की CD 110 ड्रीम DX बाइक के 5 खास फीचर

Edited By ,Updated: 13 Apr, 2017 02:19 PM

know 5 special features of honda s bs 4 cd 110 dream dx bike

होंडा ने अपनी बजट बाइक ड्रीम डीएक्स को बीएस-4 में अपग्रेड करने के बाद CD 110 Dream DX के नाम से लॉन्च कर दिया है ..

नई दिल्ली : होंडा ने अपनी बजट बाइक ड्रीम डी-एक्स को बी.एस-4 में अपग्रेड करने के बाद CD 110 Dream DX के नाम से लांच कर दिया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 45,000 रुपये (किक-स्टार्ट वैरिअंट) व 47,202 (सेल्फ स्टार्ट वैरिअंट) है। कंपनी की इस सबसे सस्ती बाइक में बी.एस-4 में अपग्रेडेशन के अलावा ऑटो हेडलैंप्स ऑन फीचर भी दिया गया है।

क्या है बाईक के फीचर
- नई होंडा सी.डी 110 ड्रीम डी.एक्स में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन व ट्विन हाइड्रॉलिक शॉकर्स दिए गए हैं जिससे बाइक पर पहले की तुलना से ज्यादा आराम मिलेगा।
- बाईक के साथ मैंटिनेंस फ्री बैटरी दी गई है। मतलब बैटरी में पानी नहीं डालना पडे़गा। वहीं इलेक्ट्रिक स्टार्ट के अलावा इसमें ट्यूबलेस टायर्स भी दिए गए हैं।
- 109 किलो वजन वाली इस बाइक में 8 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। नई ड्रीम डी-एक्स में चार रंगों का ऑप्शन दिया गया है।
- इसे डूअल कलर टोन में पेश किया गया है, जिसमें ब्लैक व ग्रे, ब्लैक व रेड, ब्लैक व ग्रीन और ब्लैक व ब्लू ग्रैफिक्स शामिल हैं।
- इंजन की बात करें तो होंडा CD110 ड्रीम DX में 109.19cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड मिल कपल्ड इंजन दिया गया है। 4 स्पीड गियर बॉक्स से लैस यह इंजन 7,500rpm पर 8.31bhp की पावर देता है और वहीं 5,000 आरपीएम पर 9.09 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!