खुशखबरी: ICICI समेत पांच बैंकों ने सस्ता किया कर्ज

Edited By ,Updated: 02 Jan, 2017 08:02 PM

kotak mahindra bank  dena bank

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा और सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने आज ऋण ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की है। नई ब्याज दरें 01 जनवरी से लागू की गई हैं।

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक समेत दो निजी तथा तीन सरकारी बैंकों ने आज ऋण पर अपनी ब्याज दरों में 0.80 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की है। नोटबंदी के बाद बैंकों के जमा में हुई ऐतिहासिक बढ़ोतरी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर को उनसे ऋण सस्ता करने की अपील की थी। इसके बाद कल भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक तथा यूनियन बैंक ने ऋण पर अपनी ब्याज दरों में 0.90 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की थी।

आज आईसीआईसीआई बैंक, कोटक मङ्क्षहद्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आंध्रा बैंक तथा देना बैंक ने ब्याज दर घटाने की घोषणा की है। कोटक महिंद्रा बैंक तथा देना बैंक की नई ब्याज दरें 01 जनवरी से प्रभावी हो गई हैं जबकि अन्य तीन बैंकों की नई दरें 03 जनवरी से प्रभावी होंगी।

आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि उसने एक दिन, एक महीने, तीन महीने, छह महीने तथा एक साल तक की अवधि के ऋणों पर सीमांत लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) 0.70 प्रतिशत कम की है। इस प्रकार एक दिन तथा एक महीने के ऋण आठ प्रतिशत, तीन महीने के 8.10 प्रतिशत, छह महीने के 8.15 प्रतिशत तथा एक साल के 8.20 प्रतिशत पर मिलेंगे।

कोटक महिंद्रा बैंक ने एक दिन से लेकर तीन साल तक की अवधि के ऋणों पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत से 0.45 प्रतिशत की कमी की है। एक दिन के कर्ज पर एमसीएलआर 8.60 प्रतिशत से घटाकर 8.20 प्रतिशत कर दी गई है। एक महीने तथा तीन महीने के लिए ब्याज दरों में 0.45 प्रतिशत की कटौती कर इन्हें क्रमश: 8.25 प्रतिशत तथा 8.40 प्रतिशत कर दिया गया है। छह महीने के लिए एमसीएलआर 9.05 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी तथा एक साल के लिए 9.20 फीसदी से घटाकर नौ फीसदी कर दी गई हैं। दो साल तथा तीन साल की अवधि पर ब्याज दर 9.25 प्रतिशत से कम कर नौ प्रतिशत की गई है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!