RBI जल्द बंद कर सकता है 2000 रुपए का नोट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Dec, 2017 12:00 PM

rbi can stop early 2000 rupee note

रिजर्व बैंक ने या तो बड़ी तादाद में 2,000 रुपए के नोट को जारी करने से रोक दिया है या फिर इसकी छपाई बंद कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक की एक शोध रिपोर्ट में यह बात कही गई है। स्टेट बैंक की इकोफ्लैश रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा में हाल में पेश किए गए आंकड़ों...

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने या तो बड़ी तादाद में 2,000 रुपए के नोट को जारी करने से रोक दिया है या फिर इसकी छपाई बंद कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक की एक शोध रिपोर्ट में यह बात कही गई है। 

स्टेट बैंक की इकोफ्लैश रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा में हाल में पेश किए गए आंकड़ों से यदि रिजर्व बैंक की सालाना रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों का मिलान किया जाए तो ‘‘यह पता चलता है कि मार्च 2017 तक बैंकिंग तंत्र में जारी छोटी राशि वाले नोटों का कुल मूल्य 3,501 अरब रुपए था। इस लिहाज से आठ दिसंबर को अर्थव्यवस्था में उपलब्ध कुल मुद्रा में से छोटे नोटों का मूल्य हटाने के बाद उच्च मूल्य वर्ग के नोटों का कुल मूल्य 13,324 अरब रुपये के बराबर होना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा में वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आठ दिसंबर की स्थिति के अनुसार रिजर्व बैंक ने 500 रुपए के 1,695.7 करोड़ नोट छापे की जबकि 2,000 रुपए के 365.40 करोड़ नोट की छपाई की। दोनों मूल्य वर्ग के नोटों का कुल मूल्य 15,787 अरब रुपए बैठता है।

एसबीआई समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष द्वारा लिखी इस रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘इसका मतलब है कि उच्च मूल्य वर्ग के बाकी बचे (15,787 अरब रुपए- 13,324 अरब रुपए) 2,463 अरब रुपए के नोट रिजर्व बैंक ने छापे तो हैं लेकिन उन्हें बाजार में जारी नहीं किया।’’  दिलचस्प बात यह है, ‘‘इसके आधार पर यह माना जा सकता है कि 2,463 अरब रुपए की मुद्रा छोटी राशि के नोटों में छापी गई हो। केन्द्रीय बैंक ने इस बीच इतनी राशि के 50 और 200 रुपएके नए नोटों की छपाई की हो।

रिपोर्ट के मुताबिक 2,000 रुपए के नोट से लेन-देन में कठिनाई को देखते हुए ऐसा लगता है कि रिजर्व बैंक ने या तो 2,000 रुपए के नोट की छपाई रोक दी या इसकी छपाई उसने कम कर दी है। नोटबंदी के समय शुरू में नकदी की स्थिति को सामान्य बनाने के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने के ध्येय से इसकी बड़ी मात्रा में छपाई की गई।’’ इसका यह भी मतलब है कि प्रचलन में उपलब्ध कुल मुद्रा में छोटी राशि के नोट का हिस्सा मूल्य के लिहाज से 35 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

सरकार ने पिछले साल आठ नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोटों को चलन से हटाने का फैसला किया। ये नोट तब चलन में जारी कुल मुद्रा का 86 से 87 प्रतिशत था। इससे नकदी की कमी हुई और बैंकों में चलन से हटाए गए नोटों को बदलने या जमा करने को लेकर लंबी कतारें देखी गई। उसके बाद रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपए मूल्य के नए नोट के साथ 500 रुपए का भी नया नोट जारी किया। उसके बाद, रिजर्व बैंक ने 200 रुपए का भी नोट जारी किया।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!