RCom ने बैंकों से कहा, 30 सितंबर तक 25,000 करोड़ रुपए का कर्ज चुका देंगे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 May, 2017 04:51 PM

will clear rs 25 000 cr debt by sep 30  rcom tells lenders

ऋण के बोझ से दबी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने आज बैंकों से कहा कि वह इस साल 30 सितंबर तक अपने 25,000 करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान कर देगी। कंपनी को दो कारोबारी सौदों से यह राशि प्राप्त होने की उम्मीद है।

नई दिल्लीः ऋण के बोझ से दबी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने आज बैंकों से कहा कि वह इस साल 30 सितंबर तक अपने 25,000 करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान कर देगी। कंपनी को दो कारोबारी सौदों से यह राशि प्राप्त होने की उम्मीद है। आरकॉम ने बयान में कहा, ‘‘हमने औपचारिक तौर पर सभी ऋणदाताओं को सूचित किया है कि इन दो सौदों से प्राप्त होने वाली राशि के जरिए कुल 25,000 करोड़ रुपए के ऋण का भुगतान 30 सितंबर, 2017 तक या पहले कर दिया जाएगा।’’ इस साल 31 मार्च तक कंपनी पर शुद्ध रूप से 44,345.30 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया था।   

कंपनी ने यह भरोसा एेसे समय दिलाया है जबकि उसकी ऋण भुगतान क्षमता को लेकर चिंता जताई जाने लगी है। इस तरह की खबरें हैं कि कंपनी ने 10 से अधिक स्थानीय बैंकों से अपनी ऋण प्रतिबद्धता में चूक की है। आरकॉम ने कहा कि इस 25,000 करोड़ रुपए में से सिर्फ बकाया कर्ज ही चुकाया जाएगा, बल्कि प्रो-राटा के आधार पर बैंकों को उल्लेखनीय रूप से समय पूर्व कर्ज का भुगतान भी किया जाएगा।   

आरकॉम के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की अपने बैंकों के साथ दो सौदों के लिए सहमति लेने और 30 सितंबर तक कर्ज की किस्त के भुगतान को नए सिरे से निश्चित करने की बातचीत चल रही है। मार्च, 2017 में समाप्त तिमाही में आरकॉम को 948 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 79 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!