नशीले इंजैक्शन सप्लाई करने वाले दो युवक काबू, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Oct, 2017 07:53 PM

drug control two youth injection supply

कालोनियों में नशीले इंजैक्शन सप्लाई करने वाले दो युवक को पुलिस ने अलग-अलग जगह नाके लगाकर दबोच लिया। सैक्टर-37 निवासी विकास गर्ग से 10 इंजैक्शन और सैक्टर-56 निवासी अमित शर्मा के पास 11 इंजैक्शन मिले।

चंडीगढ़, (सुशील): कालोनियों में नशीले इंजैक्शन सप्लाई करने वाले दो युवक को पुलिस ने अलग-अलग जगह नाके लगाकर दबोच लिया। सैक्टर-37 निवासी विकास गर्ग से 10 इंजैक्शन और सैक्टर-56 निवासी अमित शर्मा के पास 11 इंजैक्शन मिले।

 सैक्टर-36 और मलोया थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।

सैक्टर-36 थाना प्रभारी ने बताया कि स्नैचिंग रोकने के लिए पुलिस टीम ने सैक्टर-61/52 की लाइट प्वाइंट पर नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस को देख युवक भागने लगा तो पुलिस ने युवक का पीछा कर उसे दबोच लिया।

तलाशी के दौरान सैक्टर-37 निवासी विकास गर्ग की जेब से 10 इंजैक्शन बरामद हुए। इसके अलावा मलोया थाना पुलिस ने नशीले इंजैक्शन लेकर जा रहे सैक्टर-38 के सरकारी स्कूल के पास नाका लगाकर सैक्टर-56 निवासी अमित शर्मा को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास 11 इंजैक्शन मिले।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!