कैलेंडर लगाते समय बरतें कुछ सावधानियां, उम्र होती है कम और बढ़ते हैं कर्ज

Edited By ,Updated: 18 Jan, 2017 10:47 AM

take some precautions before hanging calendar

नववर्ष का आगाज होने के साथ सबसे पहले लोग कैलेंडर बदलते हैं। गुजर चुकी तारीख, साल और समय के उपरांत जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है कैलेंडर।

नववर्ष का आगाज होने के साथ सबसे पहले लोग कैलेंडर बदलते हैं। गुजर चुकी तारीख, साल और समय के उपरांत जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है कैलेंडर। वास्तु और फेंगशुई के अनुसार दीवार पर गुजर चुके समय के बाद नया कैंलेडर लगाना ही सही माना गया है। आने वाला वक्त सुनहरी भविष्य का आगाज करें इसके लिए महीने के प्रथम दिन ही कैलेंडर बदल लेना चाहिए।

घर में इस जगह न लगाएं कैलेंडर 
* कभी दरवाजे के ऊपर न तो घड़ी लटकाएं और न ही कैलेंडर इससे घर के पारिवारिक सदस्यों की उम्र कम होती है। विशेषतौर पर मुख्य द्वार के ऊपर तो कभी ऐसा न करें। 

 
* कुछ लोग नया कैलेंडर तो लगाते हैं मगर पुराने कैलेंडर के ऊपर क्योंकि पुराने कैलेंडर से उन्हें भावनात्मक लगाव हो जाता है। जिस वजह से वह उसे उतारते नहीं हैं। फेंगशुई और वास्तु की मानें तो पुराने कैलेंडर को दीवार पर लगाना अशुभता का संचार करता है। जिंदगी में आने वाले उन्नति के अवसरों पर विराम लग जाता है। 

 
*  पूर्वी तथा उत्तरी दिशा में भूल कर भी कोई भारी वस्तु न रखें। इन दोनों दिशाओं में कोई कैलेंडर या फोटो तक न टांगें अन्यथा कर्ज, हानि व घाटे का सामान करना पड़ता है।


* घरवालों की आयु कम करता है, दरवाजे पर आगे या पीछे की ओर लटकाया गया कैलेंडर।


* जानवर और उदास चेहरे वाला कैलेंडर न लगाएं। इससे घर में नकारात्मकता आती है।


यहां लगाएं कैलेंडर
वास्तु के अनुसार कैलेंडर को उत्तर, पूर्व और पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!