20 साल में कैंसर की17 सर्जरी, फिर भी रोजाना करते हैं वर्कआउट(Watch Pics)

Edited By ,Updated: 28 Aug, 2016 06:10 PM

chinese man fights cancer with intense fitness

दुनियाभर में कई एेसे लोग हैं जो गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाद भी जीने का जज्बा नहीं छोड़ते । एेसे ही गुईयांग में रहने वाले वू क्विहांग...

गुईझोऊ(चीन): दुनियाभर में कई एेसे लोग हैं जो गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाद भी जीने का जज्बा नहीं छोड़ते । एेसे ही गुईयांग में रहने वाले वू क्विहांग(59)जो पिछले 20 वर्ष से ब्लैडर और लंग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं । उनकी 17 बार सर्जरी हो चुकी है । डॉक्टर्स उन्हें कई बार कह चुके हैं कि उनकी जिंदगी के कुछ ही दिन बाकी हैं ।

कैंसर की बात सुनकर पहले वू ने आत्महत्या करने की बात सोच ली थी लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया । कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद वू ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी डेली रूटीन में कोई बदलाव न करते हुए वू रोजाना जिम जाते हैं और अक्सर बॉक्सिंग भी करते हैं । डॉक्टर्स उन्हें देख हैरानी से पूछते हैं, तुम जिंदा हो? वू का मानना है कि आशावादी रहने वाला व्यक्ति ही इस बीमारी से आसानी से लड़ सकता है ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!