उत्तर कोरिया पर अमरीकी प्रस्ताव के मसौदे पर होगा मतदान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Aug, 2017 01:36 PM

voting on north korea on the proposal to impose strict restrictions on un

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शनिवार को अमरीका के उस प्रस्ताव के मसौदे पर मतदान होगा जिसमें उत्तर कोरिया पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है...

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शनिवार को अमरीका के उस प्रस्ताव के मसौदे पर मतदान होगा जिसमें उत्तर कोरिया पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है। राजदूतों का कहना है कि कुछ चीजों के निर्यात पर इस प्रस्तावित प्रतिबंध से उत्तर कोरिया को वार्षिक राजस्व में एक अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है।अमरीका कई महीनों की बातचीत के बाद, उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु परीक्षणों को रोकने के लिए उस पर दबाव बनाने के मकसद से चीन के साथ एक समझौते पर पहुंचा है।
PunjabKesari
चीन, उत्तर कोरिया का मुख्य व्यापारिक साझेदार और सहयोगी है। राजदूतों ने इस बात की पुष्टि की कि सुरक्षा परिषद में नए प्रतिबंधों पर आज स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे मतदान होना है। एएफपी को मिली जानकारी के अनुसार, प्रस्ताव में नकदी पर निर्भर देश से मछलियों और सीफूड के साथ-साथ कोयला, लौह, लौह अयस्क के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया गया है।

बातचीत से जुड़े एक राजदूत के अनुसार, अगर सभी देश इस प्रतिबंध को लागू कर देते हैं तो इससे उत्तर कोरिया को हर साल निर्यात से होने वाली तीन अरब डॉलर की कमाई में एक तिहाई आय कम होगी। राजदूत ने मसौदे के बारे में संवाददाताओं से कहा कि उसे इस बात पूरा विश्वास है कि चीन और रूस प्रस्तावित प्रतिबंधों का समर्थन करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!