भारत के बारे में ये 5 बातें जानकर हाेगा गर्व

Edited By ,Updated: 28 Jul, 2016 06:59 PM

Five interesting facts about India

आज हम आपको भारत के बारे में ऐसी जानकारियां बतायेंगे जिसे अापने देखा या सुना ताे हाेगा

नई दिल्लीः आज हम आपको भारत के बारे में ऐसी जानकारियां बतायेंगे जिसे अापने देखा या सुना ताे हाेगा, लेकिन यही चीजें कैसे हमारे देश काे दुनिया की नजरों में खास बनाती हैं। आईये आपको बताते हैंः-

1.सोनाः भारतीय गृहणियां सोने की दिवानी होती हैं, आप में से बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि दुनिया का ग्यारह प्रतिशत सोना भारतीय गृहणियों के पास है। भारत के बाद अमरीका, जर्मनी की महिलाओं का नंबर आता है। 

2.बाल दिवसः भारत में 14 फरवरी यानी वैलेनटाइन डे के ठीक 9 महीने बाद बाल दिवस(Children's Day) मनाते है। मतलब अाप समझ ही गए हाेंगे।

3.एयर इंडियाः एयर इंडिया ही एक ऐसा विमान है जो कि महिला स्टॉफ को हायर करता है क्योंकि महिलाओं के हल्के होने से हर साल $500,000 सलाना ईधन की बचत होती है। 

4. गुलाबी गैंगः गुलाबी गैंग अकेला महिलाओं का ऐसा संगठन है जोकि अपने पति के अत्याचारों से निपटने के लिए बनाया गया है। 

5. 300 मिलियन भगवानः भारत अकेला ऐसा देश है जहां 300 मिलियन अलग-अलग ( 300 Million Different Gods) तरह के भगवानों को पूजा जाता है।  

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!