नक्सली हमले को लाल आंतक कहे जाने पर कम्युनिस्ट पार्टी ने जताई आपत्ति

Edited By ,Updated: 25 Apr, 2017 08:32 PM

communist party raises objection to naxal attack being called red extortion

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर सोमवार को हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए पीड़ित...

छत्तीसगढ़:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर सोमवार को हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही इसे लाल आतंक कहे जाने पर आपत्ति जताई। नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 25 जवानों की जान चली गई

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने सीआरपीएफ के जवानों पर हुए नक्सली हमले की निंदा की। पार्टी ने हमले में शहीद हुए परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। नक्सली हमले को लाल आतंक कहे जाने पर पार्टी आपत्ति जताई। भाकपा ने एक बयान में कहा, पार्टी सुकमा में जवानों की हत्या की निंदा करती है। जवानों को सम्मान देती है और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताती है। बयान में कहा गया है, छत्तीसगढ़ में भाकपा सहित कई वाम पार्टियां जनजातीय समुदाय के लोगों के रक्षार्थ काम कर रही हैं। वे नक्सलियों से सहमत नहीं हैं। राजनीतिक रूप से, वैचारिक रूप से और उनके संघर्ष के तरीके से भी नहीं।

भाकपा ने कहा कि सरकार (केंद्र व राज्य) को व्यापक संदर्भ व परिप्रेक्ष्य में गंभीरतापूर्वक आत्मविश्लेषण करने की जरूरत है कि क्षेत्र में हालात से निपटने में कामयाबी क्यों नहीं मिल पा रही है? पार्टी ने कहा, यह जानकर आश्चर्य हुआ कि सीआरपीएफ का पूर्णकालिक प्रमुख नहीं है और इसे नियमित रूप से खुफिया जानकारी नहीं मिलती। वरना इस तरह की हिंसा को टाला जा सकता था।

हथियारों से लैस 300-400 नक्सलवादियों ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में जंगल में सड़क निर्माण की निगरानी कर रहे सीआरपीएफ की एक टुकड़ी पर हमला कर दिया था, जिसमें 25 जवान शहीद हो गए। इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!