हाई स्पीड रैपिड रेल दिल्ली से अलवर पहुंचाएगी 104 मिनट में

Edited By ,Updated: 23 Apr, 2017 04:14 PM

high speed rapid rail will transport delhi to alwar in 104 minutes

दिल्ली के कश्मीरी गेट से राजस्थान की ऐतिहासिक अलवर सिटी तक का सफर आने वाले कुछ वर्षों में वातानुकूलित वातावरण में और आरामदायक कुर्सियों

नई दिल्लीः दिल्ली के कश्मीरी गेट से राजस्थान की ऐतिहासिक अलवर सिटी तक का सफर आने वाले कुछ वर्षों में वातानुकूलित वातावरण में और आरामदायक कुर्सियों पर बैठकर रैपिड रेल ट्रांजिट गलियारे से 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेन के जरिए मात्र 104 मिनट में पूरा हो सकेगा।  

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नियोजन बोर्ड ने दिल्ली को आसपास के 8 शहरों से बेहतर और सुगम आवागमन करने के लिए 8 रैपिड रेल ट्रांजिट गलियारे बनाने की योजना बनाई है। 

इनमें दिल्ली- अलवर के अलावा अन्य रैपिड रेल ट्रांजिट परियोजनाओं में दिल्ली - बड़ौत, दिल्ली - हापुड, दिल्ली - खुर्जा, दिल्ली - पलवल, दिल्ली - रोहतक, दिल्ली - मेरठ और दिल्ली - पानीपत रैपिड रेल गलियारे शामिल हैं। दिल्ली- रिवाडी- अलवर रैपिड रेल ट्रांजिट परियोजना की कुल लागत 37 हजार 539 करोड़ रुपए होगी और इसके तहत 180 किलोमीटर लंबी रेल पटरी बिछाई जाएगी। इससे दिल्ली से अलवर तक की दूरी 104 मिनट में पूरी की जा सकेगी। इस मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण की जरुरत नहीं होगी। इसका कुछ हिस्सा भूमिगत और कुछ हिस्सा भूमि से ऊपर खंबों पर होगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!