8 साल की बच्ची से हैवानियत, बेरहमी से पिटाई के बाद पिलाई उल्टी!

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Jun, 2017 05:52 PM

mumbai girl beaten in child shelter home

मुंबई से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने एक बच्ची को सिर्फ़ इसलिए बेरहमी से पीटा गया

मुंबईः मुंबई से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने एक बच्ची को सिर्फ़ इसलिए बेरहमी से पीटा गया, क्याेंकि उसने टॉयलेट में ज़्यादा समय लगाया था। घटना मुंबई की मनखुर्द इलाक़े के एक Child Shelter Home की है। वहां काम करने वाली महिला सुनीता पवार(40 साल) जब टॉयलेट में देखने गई, तो बच्ची नल से खेल रही थी। इस पर उसे इतना ग़ुस्सा आया कि वो उस 8 साल की मासूम को बेरहमी से पीटने लगी। रोती हुई बच्ची को जब खांसी के साथ उल्टी हुई, तो महिला ने बच्ची को उसकी उल्टी पीने को मजबूर किया। बच्ची ने विरोध किया तो, उसने उसे ज़बरदस्ती उल्टी पिलाई।

'महिला पर मुक़दमा दर्ज'
ये घटना तब सामने आई, जब अगली सुबह स्कूल में बच्ची गुमसुम और उदास थी। कारण पूछने पर बच्ची की सहेली ने पूरी घटना टीचर को बताई। टीचर ने तुरंत Shelter के प्रबंधक को सूचित किया। प्रबंधक की सूचना पर Trombey पुलिस ने घटना की FIR दर्ज कर ली। पवार पर Juvenile Justice Act के Section 75 के तहत मुक़दमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने Shelter की दूसरी लड़कियों का भी बयान ले लिया है। बच्ची मुंबई के ही बांद्रा इलाक़े की है, जो लगभग एक महीने पहले अपने घर से ग़ायब हो गई थी। पुलिस को अभी तक उसके मां- बाप का पता नहीं चला था, इसलिए उन्होंने 1 मई को बच्ची को Child Shelter Home में भेज दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!