अगले सप्ताह लांच होंगे ये Hottest स्मार्टफोन (देखें तस्वीरें)

Edited By ,Updated: 27 Feb, 2015 03:15 AM

article

मार्च में विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल वार्षिक कार्यक्रम मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस होने जा रहा है। मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस 2 मार्च से बार्सिलोना में शुरू होने जा रहा है। हर साल की तरह ही इस बार भी ...

नई दिल्ली: मार्च में विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल वार्षिक कार्यक्रम मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस होने जा रहा है। मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस 2 मार्च से बार्सिलोना में शुरू होने जा रहा है। हर साल की तरह ही इस बार भी MWC 2015 में बहुत से स्मार्टफोन लांच होंगे। आईए जानते हैं उन स्मार्टफोंस के बारे में जो है हॅाट कैटेगरी के hot स्मार्टफोन

1. New Galaxy
सबसे पहला नाय आता है सैमसंग के Galaxy S6 का। जिसमें 5 इंच की 2K डिस्प्ले, 64 बिट पर चलने वाला अॅाक्टा कोर एक्सीनॅास 7420 चिसपेट, 3GB की रैम, 32, 64 व 128GB की इंटरन स्टोरेज अॅाप्शन, 20.7 मेगापिक्सेल का कैमरा, 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, मेटर डिजाइन और एज डिस्प्ले वैरिएंट में लांच होगा।

2. HTC M9
HTC का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन One M9 भी इसी सप्ताह लांच किया जाएगा। जिसमें 5 इंच की फुल HD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट, 3GB की रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज, 20 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा, 4 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा पिक्सेल कैमरा, डॉल्बी ऑडियो सराउंड टेक्नोलॉजी और ब्लूटूथ 4.1 का साथ मिलेगा।

3. Gionee Elife S7
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी जियोनी भी इस दौड़ में शामिल है। जिसका नया स्मार्टफोन Elife S7 2 मार्च को लांच होगा। रिपोर्ट के अनुसार Elife S7 5.5 एमएम पतला और वजन में 126.5 ग्राम का होगा, जो आईफोन 6 से भी कम है। इसके अलावा फोन में 5.2 इंच की डिस्प्ले, 1.7GHz अॅाक्टा कोर प्रोसेसर, 2GB की रैम, 13MP रीयर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा और 4G कनेक्टिविटी के साथ आएगा।

4. Microsoft Lumia 640
माइक्रोसॅाफ्ट का Lumia 640 जो विंडोज के 8.1 अॅाप्रेटिंग सिस्टम पर चलता है जो अगले सप्ताह होने वाले MWC में लांच हो सकता है। Lumia 640 में 5 इंच की स्क्रीन, 720 पिक्सेल वाली डिस्प्ले, क्वार्ड कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर, 1GB की रैम, 8GB की इंटरनल स्टोरेज 8.7MP का रीयर और 0.9MP का फ्रंट कैमरा फोगा। इसके अलावा इसमें 2,500mAh की बैटरी का साथ होगा।

5. Microsoft Lumia 1330
इसके अलावा माइक्रोसॅाफ्ट के फैबलेट स्मार्टफोन लुमिया 1330 भी अगले सप्ताह लांच हो सकता है। यह स्मार्टफोन लुमिया 1320 का नया वर्जन है। रिपोर्ट के अनुसार इसमें 5.7 इंच की HD डिस्प्ले होगा। इसके अलावा इसमें ड्यूल कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर, 1GB रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज और 4G कनेक्टिविटी का साथ होगा।

6. Lenovo Vibe Max/Shot and Vibe X3
एक ओर चाइनीज स्मार्टफोन मेकर लेनोवो जो MCW में अपने दो स्मार्टफोन लांच कर सकती है। जिसमें Vibe Max व Shot और Vibe X3 लांच हो सकता है। Vibe Max में 64 बिट पर चलने वाला प्रोसेसर काम करेगा। जिसके साथ 3GB की रैम का साथ मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6 इंच की बड़ी स्क्रीन और 2K डिस्प्ले का साथ देखने को मिलेगा। दूसरी तरफ Vibe X3 में फिंगर प्रिंट सेंसर, मेटल फ्रेम और 20.7MP वाला रीयर कैमरा जैसे फीचर देखने को मिलेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!