स्टेंट की अधिक कीमत लेने वाले अस्पतालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Edited By ,Updated: 27 Apr, 2017 03:44 PM

stance will take action against hospitals taking more cost

सरकार ने कहा कि जिन अस्पतालों ने हृदय रोग के उपचार के लिए लगाए गए स्टेंट की कीमत निर्धारित मूल्य से अधिक लिए हैं

नई दिल्लीः  सरकार ने कहा कि जिन अस्पतालों ने हृदय रोग के उपचार के लिए लगाए गए स्टेंट की कीमत निर्धारित मूल्य से अधिक लिए हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा तथा उनके लाइसेंस पर भी पुनर्विचार किया जाएगा।   उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुछ अस्पतालों के खिलाफ स्टेंट के निर्धारित मूल्य से अधिक मरीजों से वसूलने की शिकायत मिली हैं और ऐसे लगभग 40 अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। इन अस्पतालों ने यदि संतोषजनक उत्तर नहीं दिया तो उनसे निर्धारित मूल्य से अधिक ली गयी राशि की ब्याज समेत वसूली की जाएगी।  उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्टेंट उपलब्ध हैं और इनकी आपूर्ति लगातार की जा रही है। 

नेशनल फार्मा प्राइसिंग अथारिटी (एन.पी.पी.ए.) इस पर बारीकी से नजर रख रही है। एन.पी.पी.ए. ने हृदय रोग के उपचार के लिए लगाये जाने वालें दो प्रकार के स्टेंट की कीमत 7500  और 30000 रुपये निर्धारित की हुयी है। रसायन मंत्री ने कहा कि पिछले साल देश में 5लाख लोगों को स्टेंट लगाया गया था और इस बार इससे अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को सस्ती उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और हर हालत में उन्हें इस नीति का लाभ दिलाया जायेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!