Apple के नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 में ये है खूबि‍यां

Edited By ,Updated: 09 Jun, 2015 12:44 PM

article

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी Apple ने सन फ्रांसिस्को में अपने नए ऑप‍रेटिंग सिस्टम iOS 9 की घोषणा कर दी है।

नई दिल्लीः दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी Apple ने सन फ्रांसिस्को में अपने नए ऑप‍रेटिंग सिस्टम iOS 9 की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इस नए ओएस के जरिए अपने प्रोडक्ट को पहले से कहीं अधिक स्मार्ट और दमदार बनाने पर जोर दिया है।iOS 9 इस साल लांच कर दिया जाएगा और यह कंपनी के उन सभी iPhone और iPad पर उपलब्ध होगा जो इस वक्त iOS 8 पर काम कर रहे हैं। Apple द्वारा पेश किए गए नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 में ये है खूबियां। 

Apple के iOS 9 में होंगे ये फीचर्सः-

- iOS 9 के साथ पूरे OS को और बेहतर बनाया गया है। सिरी ने एक सप्ताह में 1 अरब से अधिक अनुरोध लिए है।

- iOS 9 से सिरी 40% तेज और ज्यादा शुद्ध हुआ।

- वाॅयस असिस्टेंट सिरी से पहले से ज्यादा चीजों के बारे में पुछा जा सकता हैं।

- हैडफोन के माध्यम से आईफोन को कार से कनेक्ट करने पर रिसेंट आॅडियो की जानकारी  देगा।

- ई-मेल करते समय लोगो को जोड़ने के दौरान डिवाइस यूजर की मदद करेगा।

- फोन पर केक बनाने के लिए सर्च करने पर आपका पसंदीदा कुकिंग ऐप्प में खुल जाएगा।

- स्पोर्टलाइट में डिवाइस कानटेक्ट, एप्स और जगह का सुझाव देगा।

- iOS 9 में दिया गया QuickType keyboard टाइपिंग को पहले से बेहतर बनाएगा।

- नए शाॅटकट बार IPhone और iPad पर लिखने को सरल बनाएंगे।

- आईपैड के साथ कीबोर्ड इस्तेमाल करने पर आप नए शाॅटकट्स को इस्तेमाल कर पाएंगे।

- iOS 9 में ऐप्स के बीच को स्विचिंग बदल दिया गया है। 

- स्प्लिट व्यू से एक बार में दो एप्स को एक विंडो पर (मल्टी टास्किंग फीचर) चलाया जा सकता है। 

- iOS 9 से iPhone 6 की बैटरी को एक घंटा बढ़ जाएगी।

- टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन आपकी एप्पल आईडी को प्रोटेक्ट करेगी। 

- iOS 9 में नए डेवलपर API की सुविधाएं भी हैं।

- हैल्थ एप्प आपके वर्कऑउट्स की सारी जानकारी को ट्रैक करेगी। 

- पहले से सेफ हुआ कार प्ले, वायरलेस तरीके से होगा कार के प्लेयर के कनेक्ट

- iOS 9 डेवलपर बीटा आज से और पब्लिक बीटा जुलाई से उपलब्ध होगा।

- Swift आसानी से iOS और OS X दोनों के लिए ऐप्स बनाने के लिए एक ही भाषा प्रदान करेगा। 

- एप्प स्टो के लिए डेवलपर्स को 30 बिलियन डाॅलर से ज्यादा दिए गए। 

- ऐप्स स्टोर में 195,000 शिक्षा से जुड़े ऐप्स हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!