सोशल मीडिया के लाभ

Edited By Updated: 12 Jul, 2020 02:30 PM

benefits of social media

सोशल मीडिया खास तौर पर फेसबुक के सही प्रयोग के अनेक लाभ हैं। दुनिया को चुटकियों में आपके सामने लाकर खड़ा कर देता है।विस्मृत मित्र अथवा पड़ौसी पकड़ में आ जाते हैं तस्वीरों सहित। कुछ अपनी कहिये कुछ उनकी...

सोशल मीडिया खास तौर पर फेसबुक के सही प्रयोग के अनेक लाभ हैं। दुनिया को चुटकियों में आपके सामने लाकर खड़ा कर देता है।विस्मृत मित्र अथवा पड़ौसी पकड़ में आ जाते हैं तस्वीरों सहित। कुछ अपनी कहिये कुछ उनकी सुनिए। हर्ष-शोक की खबरें,जन्म-मरण के समाचार,पुस्तकों के विमोचन, राजनीति की सरगर्मियां, लिंचिंग-लूट-पाट के मंज़र,आपबीतियाँ-जगबीतियाँ आदि-आदि। गाने -शाने,गुदगुदाने/हंसाने वाले वीडियो भी। जानवरों के हैरत-अंगेज़ या क्रूर कारनामे तो हैं ही। 

गत वर्ष जब मैं अपने बेटे के साथ दुबई में तो लेह-लद्दाख से मेरे एक फेसबुकी मित्र ने मुझ से मैसेंजर से संपर्क साधा और विनम्रतापूर्वक निवेदन किया कि वे लोग लेह में 'हिमालय का सांस्कृतिक गौरव--" विषय पर निकट भविष्य में एक राष्ट्रीय-संगोष्ठी आयोजित कर रहे हैं।उन्हें शायद मालूम था कि मेरा सम्बन्ध हिमालय की वृहत्तम घाटी कश्मीर से है और कश्मीरी भाषा-साहित्य-संस्कृति पर मेरा काम भी है,अतः मुझे संगोष्ठी में पत्रवाचन के लिए आमंत्रित किया और यदि ऐसा सम्भव न हो तो मैं आशीर्वचन/संदेश ही भेजूं।मैं ने उन्हें बता दिया कि अभी दुबई में हूँ,यहाँ मेरे पास विषय से सम्बंधित सामग्री बिल्कुल भी नहीं है,अतः पत्रवाचन के लिए आलेख भिजवाना सम्भव न होगा।हाँ, संदेश भिजवा सकता हूं और मैं ने जैसे-तैसे समय निकालकर उनको संदेश भिजवा दिया। उधर से उनका मैसेज आया: "प्रणाम, सर। संदेश एकदम सुंदर-सटीक है।

क्या इस संदेश को विस्तार देकर आप आलेख बना सकते हैं? हमारे लिए उपयोगी हो जाएगा।" मैंने उत्तर में पुनः कहा: "भई,दरअसल,यहां मेरे पास पुस्तकें नहीं हैं।दिनकरजी की 'संस्कृति के चार अध्याय' या फिर श्रीराम शर्मा की 'मेरी हिमालय यात्रा' आदि भी नहीं है।---गूगल को खंगाल रहा हूँ। कुछ मिला तो आपको आलेख अवश्य भिजवा दूँगा। कोशिश यह करूंगा कि ऐसा लेख तैयार हो जो हिमालय के लगभग सभी मुख्य पहलुओं को समेट ले: धार्मिक,सांस्कृतिक,आर्थिक,ऐतिहासिक,प्राकृतिक आदि ।तैयार होते ही भिजवा दूँगा।सम्भवतः परसों तक।इधर की भी कुछ व्यस्तताएँ हैंअस्तु। उनका तुरन्त जवाब आया: "जी, सर। आपकी स्मृति में संरक्षित ज्ञान-भंडार गूगल से कहीं आगे सिद्ध होगा और मंथन का नवनीत अधिवेशन की पुस्तक के लिए प्राप्त होगा। हमने इसी विश्वास को जुटाकर ही आपसे निवेदन किया था। आपको होने वाली असुविधा के लिए हमारे पास याचना के सिवा कुछ नहीं है। सादर प्रणाम ।" उनके निवेदन ने मुझे अभिभूत किया। दो दिन तक रात को बारह-बारह बजे तक कंप्यूटर के सामने बैठकर आंखों को सहला-सहलाकर मैं ने उनका अपना आलेख भिजवा दिया।यह लेख उन्होंने बाद में छाप भी दिया। 

कहने का अभिप्राय यह कि विज्ञान ने हमारी दूरियां कैसे मिटा दी हैं?कहाँ लेह/लद्दाख,कहाँ अलवर और कहां दुबई?और फिर गूगल तो ज्ञान का खजाना है ही।साठ के दशक की आज के दशक से तुलना करता हूँ तो, सचमुच,आश्चर्य हो रहा है।सामान्यतः इस सारी लिखा-पढ़ी में दो-तीन महीने तो लगते ही। 

(डॉ० शिबन कृष्ण रैणा)

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!