Delhi Air Pollution: सांस लेना हुआ मुश्किल! GRAP-4 के बावजूद दिल्ली में प्रदूषण बेकाबू, AQI 400 पार, हर इलाका रेड ज़ोन में

Edited By Updated: 22 Dec, 2025 12:14 PM

despite grap 4 pollution in delhi remains uncontrolled aqi crosses 400

दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सरकार द्वारा लागू की गई GRAP-4 की सख्त पाबंदियों का भी फिलहाल कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा है। राजधानी के लगभग सभी इलाके रेड जोन में पहुंच चुके हैं और कई जगहों...

नेशनल डेस्क: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सरकार द्वारा लागू की गई GRAP-4 की सख्त पाबंदियों का भी फिलहाल कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा है। राजधानी के लगभग सभी इलाके रेड जोन में पहुंच चुके हैं और कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार चला गया है, जो बेहद खतरनाक स्तर माना जाता है।

दिल्ली की हवा बनी जहरीली
समीर ऐप के मुताबिक सोमवार सुबह 6 बजे आनंद विहार में AQI 402, बवाना में 408, मुंडका में 400, नरेला में 418 और रोहिणी में 400 दर्ज किया गया। इन इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की हवा से सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है।


NCR के हालात भी खराब
दिल्ली का ओवरऑल AQI 366 दर्ज किया गया है। वहीं एनसीआर के अन्य शहरों में भी प्रदूषण का स्तर काफी ऊंचा है। नोएडा में AQI 352, गाजियाबाद में 348 और गुरुग्राम में 325 दर्ज किया गया, जिससे साफ है कि पूरे एनसीआर में हवा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।


स्मॉग से जनजीवन प्रभावित
प्रदूषण की घनी परत और स्मॉग के कारण दिल्ली में दृश्यता काफी कम हो गई है। सुबह और शाम के समय हालात ज्यादा खराब हो जाते हैं। इसका असर सड़क यातायात और आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर साफ नजर आ रहा है। दूर की इमारतें और स्मारक भी धुंध में छिपे दिखाई दे रहे हैं।


GRAP-4 के तहत सख्ती
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू किया गया है। इसके तहत बीएस-6 से कम मानकों वाली गाड़ियों के प्रवेश पर रोक, निर्माण कार्य बंद, औद्योगिक गतिविधियों पर नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने जैसे कदम उठाए गए हैं।


मौसम का भी असर
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में ठंड भी बढ़ रही है। राजधानी में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। ठंड, कोहरा और प्रदूषण मिलकर दिल्लीवासियों की मुश्किलें और बढ़ा रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!