Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Dec, 2025 10:59 AM

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार 22 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 505 अंक चढ़कर 85,434 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 172 अंक की तेजी है, ये 26,139 के स्तर पर है। आज के कारोबार में मेटल और आईटी शेयरों में सबसे...
मुंबईः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार 22 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 505 अंक चढ़कर 85,434 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 172 अंक की तेजी है, ये 26,139 के स्तर पर है। आज के कारोबार में मेटल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी है। बैंक और फार्मा शेयर भी चढ़े हैं।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इन्फोसिस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, ट्रेंट, एचसीएल टेक और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। केवल अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में रहे।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत चढ़कर 60.91 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,830.89 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी पिछले कारोबारी सत्र में 5,722.89 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।