माँ ने शहनाई बजा़ने का आग़ाज़ किया, तब सात फेरे का आवाहन किया ,

Edited By pooja,Updated: 10 Sep, 2018 02:47 PM

mother started the clarinet then she called for seven rounds

माँ ने शहनाई बजा़ने का आग़ाज़ किया, तब सात फेरे का आवाहन किया ,  > हमें याद है हमारा शहर-शहर भटकना, हमें याद है हमारा पहला रैन बसेरा,

माँ ने शहनाई बजा़ने का आग़ाज़ किया, तब सात फेरे का आवाहन किया , 
> हमें याद है हमारा शहर-शहर भटकना, हमें याद है हमारा पहला रैन बसेरा, 
> आज भी याद है नटखट नन्हे काँनहा का ज़िन्दगी में आना , और याद है चंचल मैंना का आँगन में चहकना , 
> हमें याद है तेरा कैंसर से झूझना, मुझे याद है तेरा कैंसर को मात देना, 

> फिर हुई हमारी लाड़ों की बिंदाई , और हुई हमारे लाड़ले की सगाई , 
> कैसे भूल सकते हैं दोनों की ख़ुशियों का चूर चूर होना, कैसे भूल सकते हैं भूकम्प मे अहमारे आशियाने का टूटना,
> हमने ज़िन्दगी के कई रंग देखें हैं , कहीं धूप कहीं छाँव बरसात में देखी है, 

> मौसम की तरह अपने ख़ून को रंग बदलते देखा है , हमने अपनी परेशानियों को पी कर जीना सीखा है , 
> अब तो दुसरों की ज़िन्दगी में हँसी के बीज बो देते है , और ख़ुद को रोना भी पड़े तो हँसते-हँसते रो देते हैं ! 
> अब तो बस इतनी सी उम्र के तलबदार हैं , न मरुँ तेरे से पहले , न जीऊँ तेरे बाद !   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!