इन देशों में बढ़ी भारतीय बासमती की मांग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Sep, 2017 05:12 PM

demand for the increased indian basmati in these countries

खाड़ी देशों में भारतीय बासमती चावल की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है जिस वजह से इस साल देश से बासमती

नई दिल्लीः खाड़ी देशों में भारतीय बासमती चावल की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है जिस वजह से इस साल देश से बासमती चावल के निर्यात में करीब 32 फीसदी का उछाल देखा गया है। वित्तवर्ष 2018 की पहली तिमाही में भारतीय बासमती चावल के निर्यात में 32 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। एक रिपोर्ट में यहां यह जानकारी दी गई है। साख निर्धारक एजेंसी इक्रा ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारतीय बासमती चावल के निर्यात में तेजी लौटी है और चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में निर्यात 32 प्रतिशत बढ़ा है।

अप्रैल से जून के दौरान देश से कुल 8,172.65 करोड़ रुपए का बासमती चावल निर्यात हुआ है जबकि वित्तवर्ष 2017 की पहली तिमाही के दौरान देश से 6,189.96 करोड़ रुपए का चावल एक्सपोर्ट हुआ था। बाजार के इस रुख के बारे में टिप्पणी करते हुए इक्रा के सहायक उपाध्यक्ष दीपक जोतवानी ने कहा, चालू वित्तवर्ष में बासमती चावल का निर्यात उत्साहजनक रहा है जिसका विशेष कारण ईरान से मांग का बढ़ना है। पश्चिम एशिया के देश सबसे बड़े आयातक देश हैं और मांग में आने वाले भारी उतार चढ़ाव की वजह भी हैं। अप्रैल से जून के दौरान देश से कुल 12,56,982 टन बासमती चावल निर्यात हुआ है जिसमें से 5,14,229 टन अकेले ईरान ने ही खरीदा है। ईरान के अलावा 1,63,462 टन सऊदी अरब और 1,44,972 टन इराक ने खरीदा है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!