82 साल के दादा और 18 साल की पाेती की अनूठी कहानी!(Pics)

Edited By ,Updated: 31 Aug, 2016 07:23 PM

melanie salazar and her 82 year old grandfather rene neira attends college

किसी ने सच ही कहा है कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। 82 वर्षीय रेने नीरा ने इस बात काे सही साबित किया है।

टेक्‍सास: किसी ने सच ही कहा है कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। 82 वर्षीय रेने नीरा ने इस बात काे सही साबित किया है। जानकारी के मुताबिक, टेक्‍सास की रहने वाली 18 साल की मेलानी सालाजार और उसके दादाजी रेने नीरा दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ने जाते हैं। रेने जहां इकॉनमिक्‍स में एसोसिएट डिग्री पूरी कर रहे हैं, वहीं मेलानी अपना ग्रेजुएशन कर रही हैं। 

मेलानी ने ट्विटर पर लिखा था कि मेरे दादाजी ने अपने कॉलेज में इस सेमेस्‍टर का अपना पहला दिन पूरा कर लिया। मुझे उन पर गर्व है। वह 82 साल के हैं फिर भी कोशिश करना नहीं छोड़ते। मेलानी का यह पोस्‍ट वायरल हो गया। 

मेलानी ने बताया, 20 साल की उम्र में शादी के कारण उनके दादा जी काे पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। उन्‍हाेंने उसके बाद पढ़ाई नहीं की। मगर अब 2009 में पत्‍नी की माैत के बाद उन्हाेंने डिग्री लेने का फैसला किया। मेलानी कहती हैं कि इससे मुझे पढ़ाई का महत्‍व पता चला और मैं भी उन्‍हीं की तरह कुछ अच्‍छा कर सकती हूं। ग्रेजुएट होने के बाद भी वे रुकेंगे नहीं और बैचलर डिग्री के लिए भी अप्‍लाई करने की सोच रहे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!