भाजपा नेताओं द्वारा विवादास्पद बयानों का चल रहा सिलसिला

Edited By Pardeep,Updated: 10 Aug, 2018 03:04 AM

bjp leaders discuss the ongoing controversy

हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह एक से अधिक बार भाजपा नेताओं को यह हिदायत दे चुके हैं कि वे बिना सोचे विरोधियों के संबंध में बयान जारी न करें परंतु उन पर इसका कोई असर नहीं हो रहा और वे ऐसे बयान देकर लगातार पार्टी की फजीहत...

हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह एक से अधिक बार भाजपा नेताओं को यह हिदायत दे चुके हैं कि वे बिना सोचे विरोधियों के संबंध में बयान जारी न करें परंतु उन पर इसका कोई असर नहीं हो रहा और वे ऐसे बयान देकर लगातार पार्टी की फजीहत करवा रहे हैं। 

14 मई को यू.पी. के बलिया जिले से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘देश में 10 सिर वाले राजनीतिक रावण बन चुके हैं। इनका नेता राहुल गांधी होगा। वह राजनीतिक रावण के रूप में होगा। 10 सिर में भिन्न-भिन्न दलों के लोग होंगे।’’ ‘‘पहले लंका सिर्फ एक राज्य था इसलिए सिर्फ एक विभीषण की जरूरत थी। यहां बंगाल भी लंका है, जम्मू-कश्मीर भी लंका है, तमाम ऐसी जगहें हैं जहां राष्ट्र विरोधी लोग काम कर रहे हैं। वह लंका का ही स्वरूप है, इसलिए अलग-अलग राज्यों में दर्जनों विभीषण होंगे।’’ 

28 जून को केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शेर बताते हुए विपक्ष की तुलना कौवा, बंदर, भालू और लोमड़ी से करते हुए कहा, ‘‘हमारे विपक्षी कौवे, बंदर, भालू, लोमड़ी और अन्य एक साथ आ गए हैं। एक ओर टाइगर खड़ा है तो दूसरी ओर बंदर और गधे हैं। वर्ष 2019 में आपको यह फैसला करना है कि टाइगर की जीत हो या बंदर और गधे की?’’ इसके जवाब में वरिष्ठï कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने पलट वार किया और कहा कि, ‘‘टाइगर जंगली हो गया है लिहाजा उसे जंगल में भेज देना चाहिए।’’ 

13 जुलाई को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुआल ओराम ने हैदराबाद में जनजातीय समुदाय के सदस्यों को सलाह देते हुए कहा कि वे अपने अंदर उद्यमिता की भावना पैदा करें और स्मार्ट बनें। उन्होंने इस संबंध में बैंकों से हजारों करोड़ रुपए का धोखा करने वाले विजय माल्या का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आप लोग विजय माल्या को कोसते हैं। विजय माल्या कौन है? वह एक चालाक व्यक्ति है। उसने कुछ बुद्धिमान लोगों की सेवाएं लीं और बैंकरों, राजनीतिज्ञों, सरकार को प्रभावित किया। आपको ‘स्मार्ट’ बनने से किसने रोका है?’’ 

21 जुलाई को हिमाचल के खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कहा, ‘‘कांग्रेस नीचे से लेकर सर्वोच्च नेतृत्व तक सभी लोगों को भ्रमित करने और झूठी बयानबाजी करने में खूब माहिर है। कांग्रेस नेताओं ने झूठ की पाठशाला से पी.एच.डी. कर रखी है। लोग कांग्रेस की सच्चाई जान चुके हैं और जल्दी ही इसकी झूठ की पाठशाला पर ताला लग जाएगा।’’ 24 जुलाई को राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने अपना उलटा इतिहास ज्ञान बघारते हुए कहा, ‘‘दम तोड़ रहे हुमायूं ने अपने बेटे बाबर को सलाह दी थी कि यदि वह भारत पर शासन करना चाहता है तो गऊओं, ब्राह्मïणों तथा महिलाओं का अपमान नहीं करना चाहिए।’’ 

उल्लेखनीय है कि बाबर हुमायूं का बेटा नहीं था बल्कि हुमायूं बाबर का बेटा था। बाबर की मृत्यु 1530 में और हुमायूं की मृत्यु 1556 में हुई थी। 25 जुलाई को बलिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने महबूबा को अच्छा बनाने का प्रयास किया था लेकिन वह नहीं हुआ...हम लोगों ने तो मायावती को भी अच्छा बनाने की कोशिश की थी लेकिन वह नहीं मानी। फिर भैंस को जहां जाना था वहीं चली गई।’’ 27 जुलाई को फैजाबाद में भाजपा विधायक हरिओम पांडे ने देश में बढ़ते अपराधों के लिए मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या को जिम्मेदार बताया। 

उन्होंने कहा, ‘‘बलात्कार और हत्या जैसे वीभत्स अपराधों के मामले भारत में मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या के कारण बढ़ रहे हैं।’’ 27 जुलाई को बेंगलूरू में कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठï नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ‘बासाना गौड़ा पाटिल यातनाल’ ने कहा ‘‘यदि मैं गृह मंत्री बना होता तो पुलिस को सभी बुद्धिजीवियों को गोली मारने का आदेश दे देता।’’ भाजपा सांसदों, मंत्रियों और विधायकों आदि के ऐसे तर्कहीन बिगड़े बोल पार्टी नेतृत्व के लिए परेशानी का कारण बनते रहते हैं परंतु इसके बावजूद ये लोग अपने बड़बोलेपन से बाज आने को तैयार नहीं हैं।—विजय कुमार 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!