‘देश में गर्मी का अटैक’ गडकरी के बाद ममता आईं चपेट में

Edited By ,Updated: 30 Apr, 2024 05:06 AM

after gadkari mamata gets hit by heat attack in the country

इन दिनों ‘गर्मी’ का माहौल है। एक ओर देश के अधिकांश भागों में समय से पहले की गर्मी और लू से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है तो दूसरी ओर चुनाव की गर्मी ने माहौल को गर्म कर रखा है।

इन दिनों ‘गर्मी’ का माहौल है। एक ओर देश के अधिकांश भागों में समय से पहले की गर्मी और लू से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है तो दूसरी ओर चुनाव की गर्मी ने माहौल को गर्म कर रखा है। भारी गर्मी व लू के अलर्ट के बीच चुनाव प्रचार कर रहे नेताओं पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में 24 अप्रैल, 2024 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक चुनावी रैली में भाषण के दौरान गर्मी में बेचैनी महसूस होने के कारण बेहोश हो गए।

गडकरी के बेहोश होते ही उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें मंच से बाहर ले गए। हालांकि वह कुछ मिनट बाद ठीक हो गए और अपना भाषण पूरा करने के बाद अगली चुनावी सभा में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। दूसरी घटना में 27 अप्रैल दोपहर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुर्गापुर से एक चुनावी रैली में भाग लेने के लिए ‘कुल्टी’ जाते समय हैलीकाप्टर में सवार होते समय संतुलन बिगड़ जाने से लडख़ड़ा कर गिर पड़ीं। हालांकि इस घटना के बाद वह भी ‘कुल्टी’ गईं और उन्होंने आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली को भी संबोधित किया। अभी तो मतदान के दो चरण ही हुए हैं और गर्मी का यह हाल है जबकि 5 चरण अभी बाकी हैं जिनके दौरान गर्मी और बढ़ेगी। -विजय कुमार

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!