‘दुखद परिणाम पर पहुंचते’ ‘लिव-इन रिलेशनशिप!

Edited By Updated: 24 Jan, 2026 04:28 AM

live in relationships lead to tragic consequences

‘लिव-इन रिलेशनशिप’ या ‘सहमति संबंध’ एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें स्त्री-पुरुष बिना विवाह किए पति-पत्नी की भांति रहने के साथ-साथ आपस में शारीरिक संबंध भी बना लेते हैं व कई तो बच्चे भी पैदा कर लेते हैं।  आपसी सहमति से कायम ऐसे संबंध पश्चिमी देशों में...

‘लिव-इन रिलेशनशिप’ या ‘सहमति संबंध’ एक ऐसी व्यवस्था है, जिसमें स्त्री-पुरुष बिना विवाह किए पति-पत्नी की भांति रहने के साथ-साथ आपस में शारीरिक संबंध भी बना लेते हैं व कई तो बच्चे भी पैदा कर लेते हैं। आपसी सहमति से कायम ऐसे संबंध पश्चिमी देशों में आम बात है। उनकी देखा-देखी भारत जैसे देशों में भी यह बुराई फैलने लगी है, जिसके दुखद परिणाम निकलने लगे हैं। लिव-इन रिलेशन में रहने वाले अपने पार्टनर की हत्या करने से भी संकोच नहीं करते जिसकी 2 महीनों की घटनाएं निम्न में दर्ज हैं :

* 27 नवम्बर, 2025 को ‘दिल्ली’ के ‘छावला’ इलाके में ‘वीरेंद्र सिंह’ नामक व्यक्ति को जब उसकी लिव-इन पार्टनर ने शराब पीने से रोका तो ‘वीरेंद्र सिंह’ ने गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
* 30 नवम्बर, 2025 को ‘चेन्नई’ (तमिलनाडु) में अपने पति को छोड़ कर ‘गोविंदराज’ नामक व्यक्ति के साथ लिव-इन में रहने वाली ‘प्रियंका’ नामक युवती ने किसी बात पर विवाद के चलते ‘गोविंदराज’ को मार डाला।
* 8 दिसम्बर, 2025 को लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में ‘रत्ना’ नामक विधवा ने अपनी 18 और 14 वर्षीय 2 बेटियों की सहायता से अपने लिव-इन प्रेमी ‘सूर्य प्रताप सिंह’ की गला काट कर हत्या कर दी और पुलिस को बताया कि वह उसकी बड़ी बेटी पर बुरी नजर रखता था।
* 4 जनवरी, 2026 को ‘ग्रेटर नोएडा’ (उत्तर प्रदेश) में दक्षिण कोरिया के एक नागरिक की चाकू से गोद कर हत्या कर देने के आरोप में उसकी मणिपुर निवासी लिव-इन पार्टनर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था और अक्सर युवती से मारपीट करता था जिसका अंजाम इस दुखद घटना के रूप में निकला। 

* 8 जनवरी, 2026 को ‘झांसी’ (उत्तर प्रदेश) में ‘प्रीति’ नामक महिला के साथ लिव-इन में रह रहे रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ‘राम सिंह’ को ‘प्रीति’ की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 
* 12 जनवरी, 2026 को ‘गाजियाबाद’ (उत्तर प्रदेश) में ‘आरती’ नामक महिला की हत्या के आरोप में उसके लिव-इन पार्टनर ‘प्रवीण कुमार’ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों में शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिस पर ‘प्रवीण कुमार’ ने ‘आरती’ की पसलियों और छाती पर ताबड़तोड़ वार करके उसे मार डाला।

* 18 जनवरी, 2026 को ‘बिजनौर’ (उत्तर प्रदेश) के ‘चांदपुर’ में ‘शीतल’ नामक एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर ‘हरिओम सिंह’ की हत्या कर दी। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान ‘शीतल’ ने बताया कि रिलेशन के दौरान जब उसे गर्भ ठहरा तो ‘हरिओम सिंह’ ने उसका गर्भपात करवा दिया और शादी के लिए बार-बार कहने पर भी वह मान नहीं रहा था। इस कारण वह नाराज होकर 15 जनवरी को अपने घर चली गई थी। 

घटना के दिन वह ‘चांदपुर’ लौटी। दोनों ने पहले शराब पी। फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और शीतल ने शादी के लिए दोबारा दबाव बनाया तो ‘हरिओम’ ने खुद को फांसी लगाने की धमकी देते हुए घर के बैड पर खड़े होकर अपने गले में फंदा डाल लिया। यह देख गुस्से में आई ‘शीतल’ ने उसके पैरों में यह कहते हुए लात मार दी कि मैं ही तुझे मार देती हूं। इससे वह फांसी पर झूल गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ शव को खुद ही अपने साथ लेकर अस्पताल पहुंची और आत्महत्या की कहानी गढ़ दी लेकिन अंतत: उसका भेद खुल गया और ‘शीतल’ पकड़ी गई। उच्च प्राचीन भारतीय संस्कृति को देखते हुए नि:संकोच यह बात कही जा सकती है कि लिव-इन रिलेशन किसी भी दृष्टिï से भारतीय परिवारों के अनुकूल नहीं है। यह एक ऐसी बुराई है जिसका परिणाम दुखद ही निकलता है। अत: इस तरह के रिश्ते बनाने से बचना ही बेहतर है।—विजय कुमार

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!