बेंटले कॉन्टिनेंटल GT को मॉडिफाय कर बनाया लग्जरी टैंक

Edited By shukdev,Updated: 18 May, 2019 06:57 PM

luxury tanks made by modifying bentley continental gt

रूस ने एक लग्जरी टैंक का निर्माण किया है। रूस के कुछ लोगो को ये आइडिया आया कि दुनिया को लग्जरी टैंक उपलब्ध कराया जाना चाहिए। इस आइडिया को सच में बदलने के लिए इन लोगों ने शानदार लग्जरी कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी का उपयोग किया...

नई दिल्ली: रूस ने एक लग्जरी टैंक का निर्माण किया है। रूस के कुछ लोगो को ये आइडिया आया कि दुनिया को लग्जरी टैंक उपलब्ध कराया जाना चाहिए। इस आइडिया को सच में बदलने के लिए इन लोगों ने शानदार लग्जरी कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी का उपयोग किया है जिसके लिए उन्होंने बाज़ार में उपलब्ध सबसे सस्ती बेंटले खरीदी है।

इसे बनाने के लिए कार के इंजन के काम करने के साथ ही इसके टायर्स की जगह हेवी ड्यूटी ट्रक के व्हील का कस्टमाइज सैट लगाया है। ऐकेडमीजी के सदस्यों ने कार के इंजन, ड्राइवट्रेन और फ्रेम में बदलाव किए हैं। बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी के इंजन की जगह टोयोटा का 4.3-लीटर वी8 इंजन लगाया गया है जो क्राउन मजेस्टा, सेल्सिअर और लैक्सस की कई दमदार कारों में दिया गया है।

PunjabKesari

lvlk5gp8 ऐकेडमीजी के सदस्यों ने कार के इंजन, ड्राइवट्रेन और फ्रेम में बदलाव किए हैं । इस लग्ज़री टैंक को बनाने में इन लागों को 9 महीने का समय लगा और इसे अल्ट्राटैंक का नाम दिया गया है, इसे चलाने की सबसे उत्तम जगह रूस के जंगलों में है। इस कार में लगे टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से रियर ऐक्सेल तक ताकत पहुंचती है और इसी से ये भारी वाहन आगे बढ़ता है। ऐकेडमीजी के लोगों ने बताया कि यह प्रारूप और कार दोनों सही तरीके से किसी भी रास्ते पर काम कर रहे हैं, लेकिन दसका इंजन सही तरीके से काम नहीं कर रहा और इसे समय-समय पर कार रोककर जांचना पड़ता है।

PunjabKesari

0erfel6k अल्ट्राटैंक में बेंटले कॉन्टिनेंटल GT के इंजन की जगह टोयोटा का 4.3-लीटर V8 इंजन लगाया गया है। ऐकेडमीजी के लोगों ने आगे बताया कि व्हील्स पर रबर के उभरे हुए हिस्सों की जरूरत है क्योंकि कठोर रास्ता और ढलान साथ आने पर यह आगे सरकने लगता है। बहरहाल, इन सब कमियों के बावजूद यह एक बेहतर लग्जरी टैंक है जो काफी आकर्षक दिखता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!